भुवनेश्वर : ओडिशा में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने से दो की मौत हो गई है. एयरक्राफ्ट में एक महिला पायलट प्रशिक्षु और ट्रेनर मौजूद थे.
खबरों के मुताबिक, एयरक्राफ्ट टेक-ऑफ करने के कुछ मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हादसे में बिहार के कैप्टन संजीव कुमार झां और तमिलनाडु की ट्रेनी पायलट अनीस फातिमा की मौत हो गई. दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश होने से दो लोगों की मौत ढेंकनाल के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(एडीएम) बी के नायक ने बताया कि जिले के बिरासला में प्रशिक्षु विमान सरकारी उड्डयन प्रशिक्षण संस्थान (जीएटीआई) की हवाई पट्टी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नायक ने बताया कि दोनों को पास में कामाख्या नगर अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें :पाक विमान हादसा : 97 लोगों की मौत, चमत्कारिक रूप से बचे दो यात्री
अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ पुलिसकर्मी और जिला अधिकारी घटनास्थल पर गए थे. उन्होंने आवश्यक जानकारी जुटा ली. इस संबंध में आगे जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे तकनीकी वजह हो सकती है.