इंफाल : मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि चेन्नई में फंसे मणिपुर के कम से कम 1,200 लोगों को एक विशेष ट्रेन से वापस लाया जाएगा, जो 12 मई को असम की सीमा से लगते जिरिबाम पहुंचेगी.
उन्होंने शुक्रवार रात एक वीडियो संदेश में कहा कि ट्रेन चेन्नई से शनिवार को रवाना होगी. सिंह ने कहा कि विशेष बसों में जिरिबाम से उन्हें लगभग 200 किलोमीटर दूर इम्फाल लाया जाएगा, जहां उन सभी को स्थानीय विधायकों और अन्य संगठनों की सहायता से स्कूलों तथा कॉलेजों में स्थापित संस्थागत पृथकवास केंद्रों में रहना होगा.