दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर तेलंगाना से झारखंड रवाना हुई पहली स्पेशल ट्रेन - Lingampally to Hatia

शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के रांची स्थित हटिया स्टेशन के लिए एक ट्रेन रवाना हुई है. 24 कोच वाले इस ट्रेन में 1200 लोग सवार हैं.

हैदराबाद से मजदूरों को लेकर ट्रेन रांची रवाना
हैदराबाद से मजदूरों को लेकर ट्रेन रांची रवाना

By

Published : May 1, 2020, 12:24 PM IST

Updated : May 1, 2020, 1:28 PM IST

हैदराबाद : लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को अपने गृह राज्य में भेजने की कवायद शुरू हो गई है. इसी क्रम में शुक्रवार सुबह साढ़े चार बजे तेलंगाना के लिंगमपल्ली स्टेशन से झारखंड के रांची स्थित हटिया स्टेशन के लिए एक ट्रेन रवाना हुई है. 24 कोच वाले इस ट्रेन में 1200 लोग सवार हैं.

बता दें कि बुधवार को केंद्र सरकार ने मजदूरों को घर भेजने और लाने के लिए हरी झंडी दी थी, जिसके बाद दूसरे राज्यों से मजदूरों को घर भेजा जा रहा है.

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक (आरपीएफ डीजी) अरुण कुमार ने कहा कि 1200 प्रवासियों को लेकर तेलंगाना से झारखंड के लिए रवाना हुई स्पेशल नॉन स्टॉप ट्रेन शुक्रवार रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी.

हैदराबाद से मजदूरों को लेकर ट्रेन रांची रवाना

झारखंड में अधिकारियों ने कहा कि राज्य सरकार ने विशेष नॉन स्टॉप ट्रेन से राज्य में लौटने वाले प्रवासियों की जांच और क्वारंटाइन के बाबत पर्याप्त व्यवस्था की है.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की रोकथाम के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने अपनी सभी यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को रद कर दिया है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक, हर राज्य को बसों के जरिए अपने यहां के मजदूरों को वापस लाने का काम शुरू करना होगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, क्वारंटाइन, सैनिटाइजेशन, स्क्रीनिंग समेत हर नियम का पालन करना जरूरी होगा.

तीन जोन में बांटे गए देश के जिले, जानें किस जोन में है आपका क्षेत्र

Last Updated : May 1, 2020, 1:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details