दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश : ट्रेन इंजन का पहिया टूटा, कोई हताहत नहीं

आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का एक पहिया टूट गया. हालांकि, यात्री डिब्बों को कोई क्षति नहीं पहुंची है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानें विस्तार से...

प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Nov 17, 2019, 8:21 AM IST

अमरावती : नई दिल्ली-त्रिवेंद्रम सेंट्रल एक्सप्रेस के यात्री रात में उस समय बाल-बाल बच गए, जब ट्रेन के इंजन का एक पहिया आंध्र प्रदेश के एसपीएस नेल्लोर जिले में टूट गया. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

हालांकि दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सी राकेश ने बताया कि यात्री डिब्बों को कोई क्षति नहीं पहुंची है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें- नई दिल्ली से लखनऊ जा रही 'लखनऊ मेल' पटरी से उतरी, 2 घंटे हुई लेट

उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, 'हमने मरम्मत कार्य के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन तत्काल दुर्घटनास्थल के लिए रवाना कर दी है. हमने इस ट्रेन के बारे में सूचना मुहैया कराने के लिए तिरुपति, रेनीगुंटा, श्रीकालकास्ति और गुंटकल स्टेशनों पर हेल्पलाइन नम्बर स्थापित किये हैं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details