बालेसर (जोधपुर) : राजस्थान के बालेसर जिले के शेरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर और ग्रामीण एसपी मौके के लिए पहुंचे.
जोधपुर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 3 घायल - ट्रेलर और पिकअप की टक्कर से 11 लोगों की मौत
जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में एक ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में 3 लोग घायल हो गए. पढे़ं पूरा विवरण...
![जोधपुर सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 3 घायल trailer-and-pickup-collision-in-jodhpur-11-died-3-injured](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6403823-thumbnail-3x2-fg.jpg)
ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत में 11 लोगों की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार ट्रेलर और पिकअप की टक्कटर इतनी जोरदार थी कि पिकअप सवार 11 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए. मृतकों में 4 पुरुष, 6 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं, ये सभी बालोतरा के निवासी बताए जा रहे हैं.
ट्रेलर और पिकअप की भिड़ंत से 11 लोगों की मौत, 3 घायल
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पिकअप में फंसे लोगों के शव को बाहर निकाला है. ये घटना जिले के शेरगढ़ क्षेत्र के सोईन्तरा गांव के निकट मेगा हाईवे की बताई जा रही है. वहीं, इस हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर संवेदना जताई है.