दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी में खेल महोत्सव का आयोजन - गुरेज घाटी में खेल महोत्सव

जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए में सेना की एक इकाई ने एक मेगा स्पोर्ट फेस्टिवल का आयोजन किया. इस दौरान सभी प्रतिभागियों और कर्मचारियों की कोविड-19 को लेकर एक स्क्रीनिंग की गई.

पोनी रेस
पोनी रेस

By

Published : Jul 5, 2020, 8:02 PM IST

Updated : Jul 5, 2020, 8:23 PM IST

श्रीनगर : अपने नैसर्गिक सौंदर्य के लिए दुनियाभर में मशहूर जम्मू-कश्मीर की गुरेज घाटी में सेना की एक इकाई ने एक मेगा स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आयोजित इस खेल महोत्सव के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते लागू दिशानिर्देशों का पालन किया गया.

कोविड-19 के मद्देनजर इस खेल महोत्सव का आयोजन गुरेज घाटी स्थित अलग-अलग मैदानों पर किया गया. इसी कड़ी में गुरेज स्पोर्ट्स ग्राउंड पर एक पोनी रेस आयोजित की गई, जिसमें 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

गुरेज घाटी में मेगा खेल महोत्सव का आयोजन

आयोजन शुरू होने से पहले, सभी प्रतिभागियों और कर्मचारियों की कोविड-19 को लेकर एक स्क्रीनिंग की गई. प्रतियोगी बहुत उत्साही और खुश थे.

पढ़ें -जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमला, एक जवान घायल

इस दौरान डावर ब्लॉक की बीडीसी चेयरपर्सन फेहमीदा बेगम ने पारंपरिक हरी झंडी दिखाकर पोनी रेस की शुरुआत की.

चोरोन गांव के इश्तियाक अहमद लोन को वर्ष 2020 के लिए चैंपियन घोषित किया गया. साथ ही 10 अन्य लोगों को भी शानदार प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिए गए.

Last Updated : Jul 5, 2020, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details