दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कृष्णागिरी : एक अनोखा उत्सव जिसमें भगवान को चढ़ाई जाती है मूंगफली - Anjaniyar temple

परंपरागत रूप से अंजनियर मंदिर में मूंगफली उत्सव मनाया जाता है. यह उत्सव 63 वर्ष से पारंपरिक रूप से आयोजित होता आया है. अंजनियर भगवान की प्रतिमा पर मूंगफली चढ़ाया जाता है.

Traditional Peanut festival organized in Krishnagiri
कृष्णागिरी : एक अनोखा उत्सव जिसमें भगवान को चढ़ाई जाती है मूंगफली

By

Published : Jan 2, 2021, 2:26 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 3:08 PM IST

कृष्णगिरी :नए साल के अवसर पर कृष्णगिरी में एक अनोखा उत्सव मनाया गया. बता दें कि यहां के अंजनियर मंदिर में पारंपरिक मूंगफली उत्सव का आयोजन हुआ.

यह उत्सव 63 वर्ष से बड़े हर्ष और भक्ती भाव से मनाया जाता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंजनियर मंदिर में इस उत्सव को मनाया गया.

नए साल के दिन मंदिर में सुबह से ही विशेष पूजा और हवन आयोजित किया गया. बाद में मूंगफली के साथ विशेष पूजा के बाद भक्तों ने अंजनियर भगवान की प्रतिमा पर मूंगफली चढ़ाया गया. फिर मूंगफली को प्रसाद के रूप में भक्तों के बीच बांटा गया.

एक अनोखा उत्सव जिसमें भगवान को चढ़ाई जाती है मूंगफली

पढ़ें : टीकाकरण की तैयारियां पूरी, देशभर में इन जगहों पर ड्राई रन

गौरतलब है कि मूंगफली उत्सव परंपरागत रूप से कृषि, देश और लोगों की समृद्धि के लिए मनाया जाता है. भक्तों में ऐसी श्रद्धा है कि मूंगफली चढ़ा कर स्वास्थ्य और समृद्धि प्राप्त होती है. भक्तों के अनुसार तमिलनाडु के किसी अन्य हिस्से में इस तरह की पूजा नहीं होती है तभी यह उत्सव अनोखा और खास है.

गौरतलब है कि सर्दियों के दौरान मूंगफली की फसल होती है और सर्दियों में ही इस उत्सव में भगवान को मूंगफली अर्पित किया जाता है

Last Updated : Jan 2, 2021, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details