चेन्नई :दक्षिणी रेलवे ने शुक्रवार को तमिलनाडु के मदुरै से बांग्लादेश में 170 से अधिक स्वदेशी निर्मित ट्रैक्टरों का निर्यात करके इतिहास बनाया.मदुरै जिले के वाडीपट्टी के पास टैफे विनिर्माण ट्रैक्टर में निर्मित ट्रैक्टरों को देश के विभिन्न हिस्सों में बिक्री के लिए भेजा जाता है.
2019 में वाडीपट्टी से 12 माल गाड़ियों पर ट्रैक्टर भेजे गए, जिससे 2 करोड़ 33 लाख रुपये की कमाई हुई. इसी तरह, दिसंबर 2020 तक 61 मालगाड़ियों पर ट्रैक्टर भेजे गए, जिससे 11 करोड़ 78 लाख रुपये कमाए गए थे.
पहली बार, 25 माल गाड़ियों में 170 से अधिक ट्रैक्टर बांग्लादेश भेजे गए हैं. इन ट्रैक्टरों को वाडीपट्टी से बांग्लादेश के बेनापोल रेलवे स्टेशन तक भेजा गया है.