नई दिल्ली :26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हिंसा के दौरान जिस स्नैचर ने पुलिस वायरलेस सेट छीना था, उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आउटर डीसीपी डॉक्टर अ कोन के अनुसार गिरफ्तार हुए इस स्नैचर की पहचान अजय राठी के रूप में हुई है. जो हरियाणा का ही रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने छीना हुआ वायरलेस सेट भी बरामद किया है.
हिंसा करने और भड़काने के लिए मिले थे आदेश
आउटर डीसीपी डॉक्टर अकोन के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी अजय राठी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 26 जनवरी के दिन हिंसा करने और हिंसा भड़काने के लिए कहा गया था, ताकि वे लोग निर्धारित रूट का उल्लंघन कर किसी भी तरह रिंग रोड होते हुए लाल किला पहुंच सके.