दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वायरलेस छीनने वाले आरोपी का खुलासा- ट्रैक्टर रैली में हिंसा के मिले थे आदेश - 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड

26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस से वायरलेस सेट छीनने के आरोपी ने खुलासा किया है कि परेड में हिंसा करने के लिए पहले से ही आदेश मिले थे.

Tractor parade violence case
26 जनवरी को हुई थी जमकर हिंसा

By

Published : Jan 30, 2021, 1:05 PM IST

नई दिल्ली :26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड में हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. हिंसा के दौरान जिस स्नैचर ने पुलिस वायरलेस सेट छीना था, उससे पूछताछ के दौरान पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. आउटर डीसीपी डॉक्टर अ कोन के अनुसार गिरफ्तार हुए इस स्नैचर की पहचान अजय राठी के रूप में हुई है. जो हरियाणा का ही रहने वाला है. इसके पास से पुलिस ने छीना हुआ वायरलेस सेट भी बरामद किया है.

वायरलेस छीनने वाले आरोपी का बड़ा खुलासा

हिंसा करने और भड़काने के लिए मिले थे आदेश

आउटर डीसीपी डॉक्टर अकोन के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी अजय राठी ने पुलिस को बताया कि उन्हें 26 जनवरी के दिन हिंसा करने और हिंसा भड़काने के लिए कहा गया था, ताकि वे लोग निर्धारित रूट का उल्लंघन कर किसी भी तरह रिंग रोड होते हुए लाल किला पहुंच सके.

पढ़ें:आज सद्भावना दिवस मनाएंगे किसान, दिनभर रखेंगे उपवास

पहले से दर्ज हैं 3 मामले

डीसीपी ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी अजय को गिरफ्तार किया था. पुलिस के अनुसार आरोपी अजय पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details