नई दिल्ली : शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि यदि किसान नेताओं ने सरकार को आश्वस्त किया था कि ट्रैक्टर परेड में उत्पात नहीं होगा, इसके बावजूद दिल्ली का माहौल बिगड़ा तो इसकी जिम्मेदारी दोनों पक्षों की है.
शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि जब किसान लाल किले में प्रवेश कर रहे थे, उस वक्त सरकार क्या कर रही थी?
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी संस्था है जिसके पास पूरी यंत्रणा है. पुलिस है, एजेंसी है सबकुछ है. इसके बावजूद किसान लालकिले की प्राचीर पर जा चढ़े, तिरंगे को हाथ लगाया तो कानून व्यवस्था का गंभीर सवाल है.
ट्रैक्टर परेड के बाद किसानों को समर्थन देने के सवाल पर राउत ने कहा कि वे किसानों की मांग के साथ हैं, लेकिन शिवसेना ने आज की हिंसक घटना की निंदा भी की है. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी का दिन देश के गौरव का दिन है. लाल किले पर संविधान की धज्जियां उड़ाया जाना दुख देने वाला है.
किसान आंदोलन के हिंसक हो जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए, महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी को 'अहंकारी, असंवेदनशील' करार दिया.