नई दिल्ली :केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वर्चुअल टॉय हैकाथॉन 'टॉयकाथॉन 2021' लॉन्च किया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि 80 प्रतिशत खिलौने भारत में आयात किए जाते हैं. हमारे यहां भी इन्हें बनाने की क्षमता है.
दरअसल, मंगलवार को सरकार ने देश में नए व अनूठे प्रकार के खिलौने के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 'टॉयकाथॉन' की शुरुआत की. इसके तहत छात्र, शिक्षक, विशेषज्ञ और स्टार्टअप एक मंच पर आकर नए-नए प्रकार के खिलौने और 'गेम' बनाने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
आत्मनिर्भरता के लिए उद्योगों को बढ़ावा
महिला और बालविकास तथा कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारत ज्यादातर खिलौनों का आयात करता है. सरकार खिलौना विनिर्माण के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस क्षेत्र में देश में काम कर रहे उद्योगों को बढ़ावा दे रही है.
दुर्भाग्य से बड़ी मात्रा में आयात
इस मौके पर मौजूद शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत में खिलौनों का बाजार करीब एक अरब डॉलर का है. लेकिन दुर्भाग्य से 80 प्रतिशत खिलौनों का आयात किया जाता है.