हैदराबाद : ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 की रिपोर्ट जारी कर दी गई है और 107 देशों की लिस्ट में भारत 94वें पायदान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब भी काफी भुखमरी मौजूद है. भारत की रैंकिंग ग्लोबल हंगर इंडेक्स में एशियाई देशों में सबसे खराब है. लिस्ट में भारत कई सारे पड़ोसी देशों से भी पीछे चल है. इन देशों में नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया जैसे देश शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक 27.2 के स्कोर के साथ भारत भूख के मामले में गंभीर स्थिति में है. भारत में आजादी के 70 साल बाद भी लाखों लोगों के लिए स्वस्थ जीवन एक सपने से कम नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान सभी को भारत से बेहतर स्थिति में दिखाया गया है. जिस तरह से भारत को सूडान के साथ दिखाया गया है, वह नीतिगत विफलताओं को उजागर करता है. वर्ष 2000 में भारत 38.9 स्कोर पर था. 2006 में घटकर 37.5 और 2012 में 29.3 पर रह गया.
भारत ने पिछले आठ वर्षों में सिर्फ 2.1 अंकों का सुधार दर्ज किया गया. रिपोर्ट में पाया गया कि देश की 14 प्रतिशत कुल आबादी कुपोषण का शिकार थी, पांच वर्ष से कम उम्र के 37.4 प्रतिशत बच्चे कम विकसित थे. साथ ही इस आयु वर्ग में 17.3 प्रतिशत अंडर वेट थे और मृत्यु दर 3.7 प्रतिशत थी.
मई में प्रकाशित विश्व पोषण रिपोर्ट में कहा गया है कि दो गर्भवती महिलाओं में से एक एनीमिक है और 2025 तक भारत के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने की संभावना नहीं है. इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि कोविड संकट के कारण मानव जीवन अधिक निराशाजनक हो गया है. बाल कल्याण की नीति को प्रभावी ढंग से बदलने की जरूरत है.