दिल्ली

delhi

By

Published : Sep 9, 2019, 12:09 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 10:56 PM IST

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में पर्यटन शुरू, पटनीटॉप पहुंचे सैलानी

जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद एक बार फिर पर्यटक राज्य में कुदरती नजारों का लुत्फ लेने के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं.

पटनीटॉप घूमने आए पर्यटक

श्रीनगर: विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने के बाद जम्मू कश्मीर में मशहूर पटनीटॉप जो पर्यटन के लिए जाना जाता है. इसकी खूबसूरती को देखने और प्राकृतिक दृश्य का आंनद उठाने के लिए सैलानी ने पटनीटॉप आना शुरू कर दिया है.

पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने अनुसार पिछले महीने यहां सिर्फ 400 पर्यटक ही आए थे. लेकिन इस महीने एक बार फिर पर्यटकों ने पटनीटॉप का रुख किया है.

पटनीटॉप घूमने आए पर्यटक

पटनीटॉप घूमने आए लोगों ने कहा कि यहां पर शांति का माहौल है और हालात भी बहतर हैं. उन्होंने कहा कि कटरा में वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद लोगों को पटनीटॉप जरूर आना चाहिए.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: PAK ने लगातार दूसरे दिन किया संघर्षविराम का उल्लंघन, भारत का मुंहतोड़ जवाब

पटनीटॉप में प्राकृतिक के नजारे देखकर वहां घूमने आए लोगों ने देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों को पटनीटॉप आने का निमंत्रण दिया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details