दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बदली राजस्थान की फिजा, माउंट आबू बना मिनी कश्मीर - राजस्थान का पर्यटन स्थल

राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बारिश के मौसम में यहां कि फिजा इतनी खूबसूरत हो गई है कि पर्यटक यहां मिनी कश्मीर का मजा लेते नजर आ रहे हैं.

Mount Abu became mini Kashmir
राजस्थान का माउंट आबू

By

Published : Aug 18, 2020, 3:13 PM IST

जयपुर :राजस्थान का एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू इन दिनों मिनी कश्मीर बना हुआ है. हल्की बूंदाबांदी और बादलों की आवाजाही ने हिल स्टेशन की पूरी फिजा को खूबसूरत बना दिया है. जिस कारण पर्यटक माउंंट आबू आ रहे हैं.

राजस्थान का हिल स्टेशन हर मौसम में पर्यटकों की पसंद है, पर बारिश के बाद तो माउंट आबू पर्यटकों की पहली पसंद बन जाता है. बारिश के मौसम में बादल पहाड़ियों को चारों तरफ से घेर लेता है. ऐसे में चारों तरफ धुंध ही धुंध नजर आता है. जिससे इस मौसम में घूमने का अपना मजा ही कुछ और है.

माउंट आबू के पहाड़ों पर छाया कोहरा

कोरोना के कारण लोग अब तक घरों में कैद हैं. वहीं माउंट आबू का सुहाना मौसम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पर्यटक यहां झरनों के बीच नहाकर प्रकृति का आनंद ले रहे हैं.

लॉकडाउन के बाद माउंट आबू पर्यटकों को लुभा रहा

पहाड़ों पर चारों ओर हरितमा छाई हुई है. पर्यटक यहां आकर सकुन महसूस कर रहे हैं. नक्कीलेक पर बोटिंग के बीच बादलों की आवाजाही और फिर से बादलों का छंटना पर्यटकों को एक अलग ही अनुभूति का अहसास कर रहा है.

यह भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय पर्यटन शुरू करने की कोई समय सीमा नहीं, बढ़ेगी पर्यटन लागत

दिल्ली से घूमने आई सिमरन ने कहा कि वह पिछले चार महीने से कोरोना के चलते घरों में बंद थी. ऐसे में अब वह दोस्तों के साथ माउंट आबू घुमने आई हैं. उन्होंने बताया कि पिछले चार दिन से वह माउंट आबू में हैं.

उन्होंने लगे हाथ ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों से माउंट आबू आकर घूमने की अपील की और इस मौसम का लुत्फ उठाने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details