पूर्वी गोदावरी : आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काच्चुलुरु में एक यात्री नाव गोदावरी नदी में डूब गई. इस नाव में 73 यात्री घटना के दौरान सवार थे. हादसे में अबतक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और उनके शव नदी से बाहर निकाले जा चुके हैं.
सभी यात्री लाइफ जैकेट पहने हुए थे. अभी तक 73 लोगों में से सिर्फ 26 सदस्यों को ही बचाया जा सका है. अभी भी 39 लोगों की खोज जारी है टूटागुंटा गांव वासियों ने इन लोगों को नदी से बाहर निकाला.
नदी में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी. पढ़ें:महाराष्ट्रः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
मौके पर राहत बचाव दल पहुंच चुका है. अभी भी नदी में डूबे लोगों को निकालने का काम जारी है.
गोदावरी नदी में पलटी नाव, राहत बचाव कार्य जारी. पीएम मोदी ने भी घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी में नाव डूबने की घटना के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी घटना स्थल पर जारी है.
आंध्र प्रदेश सीएम कार्यालय की ओर से ट्वीट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री वाईएस जगन की ओर से घटना पर दुख जताया गया है. साथ ही बताया गया है कि सीएम ने इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए राहत दल भेजने के आदेश दिए. पर्यटन मंत्री अवंति श्रीनिवास, जो एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थी ने इस बात के बारे में पता चलते ही पर्यटन विभाग की से मदद के लिए दो नाव देने के लिए कहा है.
आंध्र प्रदेश सीएम कार्यालय की ओर से जारी ट्वीट. बता दें, नाव गांदीपोच्चन मंदिर से चलकर पापीलोंडालु तक जा रही थी.