दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पर्यटन मंत्रालय ने देश में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद को शुरू की वेबसाइट - मदद के लिए वेबसाइट शुरू की

पर्यटन मंत्रालय ने भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए एक पोर्टल शुरू किया है, जहां उन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी, जिनका ये पर्यटक देश में रहते हुए लाभ ले सकते हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
पर्यटन मंत्रालय

By

Published : Mar 31, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर उन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी, जिनका ये पर्यटक देश में रहते हुए लाभ ले सकते हैं.

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोर्टल 'स्ट्रैंडेड इन इंडिया' का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पर्यटकों के लिए सहायता नेटवर्क बनाना है.

पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के चलते असाधारण स्थिति का सामना कर रहा है और यह पोर्टल पर्यटकों की, खासकर जो अन्य देशों से आए हैं, कुशलता सुनिश्चित करने का प्रयास है.

बयान में कहा गया, 'पोर्टल strandedinindia.com पर कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर संबंधी समग्र जानकारी है जो विदेशी पर्यटक मददद के लिए प्रयोग कर सकते हैं.'

इसे भी पढ़ें-चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति में गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए : डॉ. हर्षवर्धन

विदेश मंत्रालय के नियंत्रण केद्रों के साथ ही उनके संपर्क की जानकारी और राज्य या क्षेत्र आधारित पर्यटन सहायता अवसंरचना संबंधी सूचना भी इस पोर्टल पर उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details