नई दिल्ली : भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों की मदद के लिए पर्यटन मंत्रालय ने एक पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर उन सेवाओं की जानकारी उपलब्ध होगी, जिनका ये पर्यटक देश में रहते हुए लाभ ले सकते हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पोर्टल 'स्ट्रैंडेड इन इंडिया' का मकसद देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे पर्यटकों के लिए सहायता नेटवर्क बनाना है.
पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के चलते असाधारण स्थिति का सामना कर रहा है और यह पोर्टल पर्यटकों की, खासकर जो अन्य देशों से आए हैं, कुशलता सुनिश्चित करने का प्रयास है.