दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ताज का दीदार करने दोबारा आएंगे ट्रंप दंपती, मोहब्बत की निशानी को बताया 'अतुल्य'

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित मोहब्बत की निशानी- ताजमहल का दीदार करना एक अनोखा अनुभव होता है. कुछ ऐसा ही अनुभव अपने साथ ले गए अमेरिका से आए कुछ मेहमान. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ताज के दीदार के बाद पहला शब्द 'अतुल्य' कहा. ट्रंप दंपती ने दोबारा ताज के दीदार की बात कही है. जानें पूरा विवरण...

tour-guide-of-trump
ताज का दीदार करने दोबारा आएंगे ट्रंप दंपत्ति, मोहब्बत की निशानी को बताया 'अतुल्य'

By

Published : Feb 24, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 11:04 AM IST

आगरा : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका ट्रंप संग सोमवार को ताजमहल का दीदार किया. पर्यटन मंत्रालय में कार्यरत नितिन सिंह ने ट्रंप को ताजमहल के बारे में विस्तार से जानकारी दी. ताज के दीदार के बाद ट्रंप दिल्ली रवाना हो गए. ईटीवी भारत ने ट्रंप और मेलानिया को ताजमहल घुमाने वाले गाइड नितिन सिंह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की.

बातचीत में ट्रंप के टूर गाइड नितिन ने बताया, 'मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका की फर्स्ट लेडी को ताजमहल के बारे में काफी विस्तार से जानकारी दी.'

ट्रंप को ताज का दीदार कराने वाले गाइड से ईटीवी भारत की बातचीत

नितिन ने बताया, 'अतुल्य' वह पहला शब्द था, जिसे ट्रंप ने ताजमहल देखने के बाद बोला.

फिर आने का किया वादा
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ने एक बार फिर यात्रा करने का वादा किया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोहब्बत की कहानी सुनकर भावुक हो गए ट्रंप और मेलानिया
गाइड नितिन सिंह ने बताया, 'मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ताजमहल के बारे में बताया, उन्हें मुगल बादशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी बताई. कहानी सुनते समय वह भावुक हो गए.'

रॉयल गेट का इतिहास जाना
नितिन ने बताया, 'रॉयल गेट पर जैसे ही पहुंचे तो मैंने उन्हें रॉयल गेट के इतिहास के बारे में बताया कि किस तरह से मुगल काल में मुगल बादशाह किसी भी स्मारक को बनवाने से पहले एक गेट बनवाते थे. इसी के तहत ताजमहल में भी यह गेट बनाया गया, जो पर्दे की तरह काम करता था. रॉयल गेट से जैसे ही आगे बढ़ते हैं ऐसा लगता है कि कोई पर्दा खींच रहा है. गेट की सीढियां उतरने के बाद मैंने कहा कि आप थोड़ा समय अपनी पत्नी मेलानिया के साथ बिताएं, क्योंकि ये बहुत ही अद्भुत लम्हे होंगे, जिन्हें आपको उनके साथ बिताना चाहिए. उसके बाद वह करीब पांच मिनट तक मेलानिया के साथ वहां रुके. यहां से खड़े होकर ताजमहल को निहारा और मुझे एप्रिशिएट भी किया.'

डायना बेंच के पास खड़े होकर कराई फोटोग्राफी
गाइड ने बताया कि रॉयल गेट से उतर कर पाथवे पर ट्रंप और मेलानिया एक दूसरे का हाथ में हाथ थामे आगे बढ़े. सेंट्रल टैंक पर उन्हें डायना सीट के बारे में बताया. कहा कि जब ब्रिटेन की राजकुमारी डायना ताजमहल देखने आईं थीं तो उन्होंने इस सीट पर बैठकर फोटोग्राफी कराई थी. तभी से यह सीट डायना सीट के नाम से जानी जाती है. इस पर ट्रंप और मेलानिया ने डायना सीट के पास खड़े होकर फोटोग्राफी कराई, लेकिन दोनों ने डायना सीट पर बैठ कर फोटोग्राफी नहीं कराई.

Last Updated : Mar 2, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details