दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jun 15, 2020, 9:24 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.भारत के विरोध के बाद पाक ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों को किया रिहा

भारत के कड़े विरोध के बाद पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के दोनों अधिकारियों को रिहा कर दिया है.

2. पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह, मुंबई में हुआ अंतिम संस्कार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज शाम को मुंबई में अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. उनके पिता के.के. सिंह पटना से मुंबई पहुंच चुके हैं और उनके साथ सुशांत के चचेरे भाई और भाभी भी मुंबई आए हैं.

3. सुशांत निधन: कंगना ने बॉलीवुड पर साधा निशाना, बोलीं- 'सुसाइड के लिए उकसाते हैं लोग'

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में अभिनेत्री ने फिल्म जगत के उन सभी लोगों की क्लास लगाई है जो छोटे शहर के लोगों को या बिना गॉडफादर वालों को नीचा दिखाते हैं.

4. नेपाल के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता, दुनिया की कोई ताकत तोड़ नहीं सकती : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेपाल के क्षेत्रीय दावे को सोमवार को खारिज कर दिया. लिपुलेख-धारचूला सड़क के पूरी तरह भारतीय क्षेत्र में होने की बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पड़ोसी देश के साथ 'गलतफहमियों' को बातचीत के जरिए हल करने की इच्छुक है.

5. नक्शा विवाद: भारत ने की थी बातचीत की पेशकश, नेपाल पक्ष गंभीर नहीं

नेपाल के साथ चल रहे सीमा विवाद को लेकर भारत ने वहां की सरकार पर निशाना साधा है. सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी का कहना है कि भारत ने हमेशा ही नेपाल के साथ सीमा संबंधित मुद्दे को लेकर वार्ता की पहल की, लेकिन नेपाल पक्ष से कोई जवाब नहीं मिला.

6. भारत ने बढ़ाया परमाणु जखीरा, लेकिन चीन व पाक से पीछे

भारत ने पिछले साल 10 हथियार जोड़कर अपने परमाणु शस्त्रागार को संवर्धित किया, लेकिन भारत के पास चीन और पाकिस्तान की तुलना में कम हथियार हैं. स्वीडन के एक प्रमुख थिंक टैंक द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है.

7. ओडिशा : भगवान जगन्नाथ के रथ से बंधी रस्सी छूने मात्र से धुल जाते हैं पाप

हर वर्ष रथ यात्रा के दिन श्री जगन्नाथ मंदिर के सामने की भव्य सड़क पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र होते हैं. मानवता के इस सागर में हर तरफ भगवान जगन्नाथ ही दिखाई देते हैं.

8.'महात्मा गांधी इन सिनेमा' पुस्तक में जानें क्यों नहीं बन रहीं गांधी के सिद्धांतों पर आधारित फिल्में

भारतीय सिनेमा में महात्मा गांधी के सिद्धांतों को बताने के लिए डॉक्टर नरेन्द्र कौशिक ने एक पुस्तक लिखी है, जिसका नाम 'महात्मा गांधी इन सिनेमा' रखा गया है. इसमें भारतीय सिनेमा में गांधी के सिद्धांतो और मूल्यों को चित्रित किया गया है. इस पुस्तक के बारे में ईटीवी भारत ने लेखक से साक्षात्कार किया.

9. नोएडा में नाइजीरियाई युवक ने मासूम बेटी की जान ली, गिरफ्तार

नोएडा में नाइजीरियाई मूल के युवक ने तीन माह की बेटी की पटक-पटककर हत्या कर दी और उसका शव दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी की पत्नी की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.

10. भारत में कोरोना संक्रमण से बीते 24 घंटों में 325 लोगों की मौत, रिकवरी रेट 51 फीसदी से अधिक

भारत में कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 9500 के पार पहुंच गई है. कुल संक्रमित लोगों की संख्या 3.33 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. केंद्र सरकार द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 11,502 पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 325 रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details