दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Veteran actor Soumitra Chatterjee

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Oct 26, 2020, 7:08 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. टू प्लस टू वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री आज पहुंचेंगे भारत

टू प्लस टू वार्ता करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री और रक्षा मंत्री आज भारत पहुंचेंगे. पोम्पियो ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी.

2. आज से चार दिवसीय सैन्य कमांडर सम्मेलन, रक्षा मंत्री करेंगे संबोधित

नई दिल्ली में सोमवार से चार दिवसीय कमांडर सम्मेलन शुरू हो रहा है. जिसमें सेना के शीर्ष कमांडर पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ उत्पन्न स्थिति और वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भारत की युद्ध तत्परता का व्यापक मूल्यांकन करेंगे.

3. नगा मुद्दे पर केंद्र सक्रिय, संविधान के लिए बनेगी समिति : सीएम

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने कहा है कि नगा मुद्दे को सुलझाने के लिए केंद्र सरकार कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने कहा कि नगा मुद्दे के हल के लिए राज्य सरकार नगा समूहों से बात कर रही है. बातचीत लगभग 'अंतिम चरण' में है.

4. बंगाल : बुद्धदेव भट्टाचार्य की तस्वीर साझा करने पर राज्यपाल की आलोचना

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोशल मीडिया पर पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसकी आलोचना की जी रही है. दरअसल इस फोटो में बुद्धदेव भट्टाचार्य बीमार हैं और बिस्तर पर लेटे दिखाई दे रहे हैं.

5. यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी देशभर की अहम खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 62,077 मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है, जबकि आज कोरोना के 50,129 नए मामलों की पुष्टि की गई है. इस बीच भारत में परीक्षण प्रयोगशाला नेटवर्क की कुल संख्या 2000 को पार कर गई है. पुणे से शुरू होने वाली प्रयोगशालाओं की संख्या अब बढ़कर 2003 हो गई है. इनमें 1126 सरकारी प्रयोगशालाएं और 877 निजी प्रयोगशालाएं शामिल हैं.

6. दिग्गज अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत बहुत नाजुक, डॉक्टर चिंतित

कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद वरिष्ठ बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी की हालत नाजुक है. उनके प्लेटलेट्स की संख्या और घट गई है. अभिनेता के कोमा में जाने की आशंका संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि डॉक्टर मरीज की मौजूदा स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं.

7. सूरजभान का विवादित बयान, कहा- नीतीश को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे

औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एलजेपी उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह ने कहा कि 2005 में लालू को सत्ता से बेदखल किया गया था. अब नीतीश कुमार को कॉलर पकड़ कर गद्दी से उतारेंगे.

8. भाजपा-टीएमसी टकराव के बीच सुर्खियों में दार्जिलिंग, जानिए कारण

तृणमूल कांग्रेस और बिमल गुरुंग के कथित गठबंधन को लेकर बिनॉय तमांग के समर्थकों ने आज पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक शांति मार्च का आयोजन किया.

9. ज्ञान प्रसार : मरियप्पन ने सैलून में खोली लाइब्रेरी, पीएम हुए मुरीद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में तमिलनाडु के तुतुकुड़ी के रहने वाले पोन मरियप्पन से बात की. पोन मरियप्पन ने अपने सैलून के कुछ हिस्से में लाइब्रेरी खोली है, जिससे उनके सैलून में आने वाले अपनी बारी का इंतजार करते हुए कुछ पढ़ें और ज्ञान अर्जित करें.

10. कांग्रेस ने जमात-ए-इस्लामी, पीएफआई जैसे संगठनों से समझौते किए : भाजपा

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जमात-ए-इस्लामी और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के साथ मिलकर समझौता किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details