कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपने कब्जे मे कर रखा है. वहीं, अब कई देश इसकी वैक्सीन बना रहे हैं, वहीं भारत ने कई देशों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है. भारत ने ब्राजील को कोरोना वैक्सीन देकर दोस्ती निभाई है.
6. माल्या ने ब्रिटेन में ही रहने का 'एक और विकल्प' आजमाया : वकील
ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट ने माल्या को भारत सरकार को प्रत्यर्पित करने के खिलाफ दायर याचिका को पिछले साल अक्टूबर में खारिज कर दिया था. फिलहाल, वह तब तक जमानत पर है जब तक पटेल उसे भारत प्रत्यर्पित करने के आदेश पर हस्ताक्षर नहीं कर देतीं.
7. प. बंगाल चुनाव : मौलाना अब्बास की एंट्री से बिगड़ सकता है टीएमसी का समीकरण
बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले फुरफुरा शरीफ दरगाह के एक प्रभावशाली मौलाना अब्बास सिद्दीकी ने एक नया राजनीतिक संगठन इंडियन सेकुलर फ्रंट (आईएसएफ) बनाने की घोषणा की. राजनीति जानकारों का मानना है कि उनकी पार्टी के आने से मुस्लिम वोटों का बंटवारा हो सकता है और इसका सीधा नुकसान ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को होगा. वहीं, ममता ने सिद्दीकी की नई पार्टी को फुरफुरा शरीफ दरगाह के लिए काला दिन करार दिया है.
8. 11वें दौर की वार्ता भी बेनतीजा, तोमर बोले- हमने बेहतर प्रस्ताव दिया, कल जवाब दे सकते हैं किसान
कृषि मंत्री और किसान संगठनों के नेताओं के बीच चलने वाली 11वें दौर की बैठक बेनतीजा खत्म हो गई. सरकार ने अगली बैठक की कोई तारीख नहीं दी है. सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से जो भी बेहतर विकल्प दिया जा सकता था, वह दिया गया है. अगर किसान नेता इस पर राजी होते हैं, तो अगली बातचीत होगी. लेकिन किसान नेता अगर कानून रद्द करने पर अड़े रहेंगे, तो बातचीत जारी रखने का कोई मतलब नहीं है.
9. किसान अपनी मांगों पर अड़े, 11वें दौरे की वार्ता रही बेनतीजा
11वें चरण की वार्ता बेनतीजा समाप्त होने के कई घंटे बाद तोमर ने बैठक के दौरान का एक वीडियो साझा किया, जिसमें कृषि मंत्री किसान नेताओं से किसानों के हित में विचार करने का अनुरोध करते दिखाई दे रहे हैं. मंत्री ने कहा लोकतंत्र में सहमति और असहमति स्वाभाविक है, लेकिन बातचीत के जरिए कोई हल निकालने के लिए एक स्पष्ट नजरिया बेहद आवश्यक है.
10. राम जन्मभूमि परिसर को विकसित करने की ये है योजना
राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की नींव की डिजाइन फाइनल होने के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर की 70 एकड़ भूमि को विकसित करने की योजना तैयार कर ली गई है. देशभर के इंजीनियर, वास्तुविद् डिजाइनर, आर्किटेक्ट से परिसर को विकसित करने के लिए सुझाव लिया गया है.