दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Gold smuggling case

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 11, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ग्रामीणों को सुरक्षा और सम्मान दिलाएगी स्वामित्व योजना

ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने का योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

2. हाथरस केस : सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच टीम गठित

हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई ने उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर यह मामला दर्ज किया है.

3. उत्तर प्रदेश में बदमाशों ने महंत को मारी गोली, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के गोंडा में बदमाशों ने राम जानकी मंदिर के एक महंत को गोली मार दी. फिलहाल महंत सम्राट दास की हालत गंभीर है, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है.

4. सशस्त्र बलों की जरूरतों को पूरा करे रक्षा उद्योग : ले. ज. सैनी

भारत में सैनिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय रक्षा उद्योग को सशस्त्र बलों की सुरक्षा आवश्यकताओं के सामाधान के लिए विकसित होने की आवश्यकता है. भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सैनी ने कहा कि सैनिक माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तैनात रहते हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के नजरिए को अमल करने की जरूरत हैं.

5. राजग को जेडीयू की विभाजनकारी राजनीति से ज्यादा फायदा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राजग के साझीदार जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने यादव और मुस्लिम दोनों के उम्मीदवारों को मैदान में उतारने के लिए तैयारी कर ली है. जाहिर है कि इस दल के साथ कुर्मी उम्मीदवार भी हैं, जिस समुदाय से नीतीश कुमार खुद हैं. दरभंगा जिले में 27 फीसद मुसलमान हैं. वहां फराज फातिमी को मैदान में उतारना और बरेलवी विचारधारा के एक प्रमुख मुस्लिम चेहरे एमएलसी मौलाना गुलाम रसूल बरेलवी पिछले हफ्ते अपने कैडर से जेडी (यू) को वोट देने की अपील करना इस तथ्य का प्रमाण है कि नीतीश का खेल पूरी तरह से योजनाबद्ध है. पढ़ें ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर बिलाल भट की विशेष रिपोर्ट...

6. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: क्या है इस दिन की खासियत

19 दिसंबर, 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दुनियाभर की लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों को पहचानने के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया.

7. सोना तस्करी मामला: सीमाशुल्क विभाग ने शिवशंकर से 11 घंटे तक की पूछताछ

सोना तस्करी मामले में सीमाशुल्क विभाग ने मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर से शनिवार को 11 घंटों तक पूछताछ की. वहीं शुक्रवार को भी सीमाशुल्क विभाग ने शिवशंकर से 11 घंटों तक पूछताछ की थी.

8. दुनियाभर में 10.77 लाख से ज्यादा मौतें, जानें वैश्विक आंकड़े

कोरोना वायरस के विश्वभर में 3,74,75,839 मामले सामने आ चुके हैं. अमेरिका कोरोना के मामलों में शीर्ष स्थान पर है. वहीं भारत दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है. इसके साथ ही ब्राजील तीसरे नंबर पर है.

9. डीयू छात्र की हत्या के वक्त बचाव की कोशिश कर रही थी उसकी दोस्त

दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की नाराजगी के बाद शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मिलने गए. वहीं परिवार ने लड़की के मौके पर होने की बात कही.

10. मुंबई: एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए 'साहस' की पहल

मुंबई के एक एनजीओ ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को काम मुहैया कराने के उद्देश्य से शनिवार को बांद्रा में एक सुपरमार्केट का उद्घाटन किया है. साहस फाउंडेशन की स्थापक दौलत बी खान ने इस एनजीओ को एसिड अटैक सर्वाइवर्स को सशक्त बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किया था. वे खुद भी एसिड अटैक सर्वाइवर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details