दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@1PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - आईटी, ईडी नहीं मारती भाजपा नेताओं पर छापा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten news
10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

By

Published : Oct 25, 2020, 1:01 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'मन की बात' में बोले पीएम- पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल से लेकर वीर जवानों तक के बारे में बातें कहीं.

2. विजयादशमी : रक्षा मंत्री ने किया शस्त्र पूजन, सिक्किम में बीआरओ निर्मित सड़क का उद्घाटन

पूर्वी लद्दाख में चीन से चल रहे विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम में भारतीय सेना के जवानों के साथ दशहरा मनाने पहुंचे. सिंह ने सिक्किम के सुकना वार मेमोरियल में शस्त्र पूजा की. साथ ही हमला राइफल का निरीक्षण किया. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सिक्किम में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.

3. पीएम मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गजों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजयादशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परंपरा अनुसार विजयादशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है. इस उपलक्ष्य में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत की दिग्गजों ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

4. कोरोना को लेकर बोले भागवत- देश में हुआ कम नुकसान

कोरोना के कारण पहली बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी के अवसर पर इतने कम सदस्यों के बीच विजयादशमी कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयंसेवकों को संबोधित किया.

5. बिहार चुनाव: पीएम की रैली में देखने मिला महिलाओं का लालू प्रेम

बिहार में पीएम मोदी की रैली में उस वक्त लालू प्रेम देखने को मिला, जब यहां मौजूद एक बुजुर्ग से सवाल किया गया कि अम्मा यहां क्यों आई हो. जवाब मिला, 'लालू यादव की मीटिंग है, उन्हें सुनने आएं हैं'.

6. दिल्ली की हवा में घुल रहा जहर, गुणवत्ता- 'बहुत खराब' और 'गंभीर'

दिल्ली के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ने से सांस लेने की समस्या, आंखों में जलन जैसी समस्याएं बढ़ने लगी है. सीपीसीबी (सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड) के जारी आकंड़ों के मुताबिक नोएडा के AQI 363 और ग्रेटर नोएडा का AQI 386 है.

7. नरेंद्र मोदी बिहार में भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं : ओवैसी

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने दाव खेल रहे हैं. इसकी कड़ी में एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी एक दाव खेला है. ओवैसी ने दावा किया कि भाजपा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश कर रही है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के विधायक को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं.

8. जानें, स्थापना के बाद से अब तक कितनी बदली संयुक्त राष्ट्र की कार्य शैली

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 1945 में मुख्य रूप से एक संगठन के रूप में हुई थी, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखना था. अगर संयुक्त राष्ट्र का इतिहास देखें, तो अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए इसके द्वारा किए गए कार्यों में काफी बदलाव आए हैं.

9. संयुक्त राष्ट्र में दिए गए अहम भाषण, जिन्होंने छोड़ी अलग छाप

संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर हम आपको कुछ महत्वपूर्ण भाषणों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आज भी बड़ी शिद्दत से याद किया जाता है. कभी वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने इसी मंच से अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश को 'शैतान' कहा था. लीबिया के तानाशाह कर्नल गद्दाफी ने यूएन के चार्टर को ही फाड़ डाला था.

10. आईटी, ईडी नहीं मारती भाजपा नेताओं पर छापा: कांग्रेस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव दिनेश गुंडु राव का कहना है कि कर और प्रवर्तन एजेंसियों जैसे आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले छह वर्षों में भाजपा नेताओं पर शायद ही कभी छापा मारा होगा.न्होंने कहा यह लोकतंत्र नहीं है. यह देश प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मिलीभगत से बड़े पूंजीपतियों द्वारा चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details