दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Dec 7, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- किसान आंदोलन: अवार्ड लौटाने जा रहे खिलाड़ियों को पुलिस ने रोका

आज किसान आंदोलन का 12वां दिन है. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर यानी की मंगलवार को 'भारत बंद' का आह्वान किया है.

2- दिल्ली : इस्लामिक और खालिस्तानी संगठन से जुड़े 5 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के शकरपुर इलाके में मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो पंजाब और तीन कश्मीर से हैं, जिनका संबंध प्रतिबंधित खालिस्तानी और इस्लामिक संगठनों से बताया जा रहा है.

3- आगरा मेट्रो प्रोजेक्टः 21वीं सदी के साथ कदमताल मिलाने को तैयार शहर- पीएम

पीएम मोदी ने आज वर्चुअली आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्यों की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी भी आगरा में मौजूद रहे. पीएम मोदी द्वारा निर्माण कार्यों की शुरुआत के बाद मशीनों से फतेहाबाद रोड पर मेट्रो के पिलर के लिए ड्रिलिंग का काम शुरू होगा.

4- किसान आंदोलन : रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर बोला हमला

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का असली चेहरा सामने आ गया है.

5- न्यायालय ने 'सेंट्रल विस्टा' परियोजना की आधारशिला रखने की केंद्र को दी मंजूरी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पांच दिसम्बर को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 दिसम्बर को नए संसद भवन की आधारशिला रखेंगे. इसका निर्माण कार्य 2022 तक पूरा होने की संभावना है, जिसमें 971 करोड़ रुपये का खर्चा आ सकता है. याचिकाएं भूमि उपयोग बदलाव सहित विभिन्न मंजूरियों के खिलाफ दायर की गई हैं. ये सभी अभी शीर्ष अदालत में विचाराधीन हैं.

6- पेट्रोल, डीजल कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.41 रुपये से बढ़कर 83.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी तरह डीजल के दाम 73.61 रुपये से बढ़कर 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

7- किसानों के मन की बात सुने सरकार, वापस ले 'काले कानून' : राहुल गांधी

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. किसान आंदोलन का आज 12वां दिन है. किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि सरकार को किसानों के मन की बात सुनना चाहिये और इन काले कानूनों को वापस ले लेना चाहिये.

8- असम बीटीसी चुनाव : पहले चरण में तीन बजे तक 50 फीसद से अधिक वोटिंग

असम में बीटीसी चुनाव के पहले चरण में 21 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 132 उम्मीदवार मैदान में हैं. सोमवार दोपहर तीन बजे तक 50 फीसद से अधिक मतदान होने की खबर है. मतगणना 12 दिसंबर को होनी है.

9- किसान आंदोलन : अखिलेश यादव हिरासत में लिये गये

अखिलेश को आज कन्नौज में 'किसान यात्रा' में शामिल होना था, मगर उससे पहले ही पुलिस ने उनके घर और पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका अवरोधक लगाकर सील कर दिया. अखिलेश कन्नौज जाने के लिये अपने घर से निकले तो पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया. इससे नाराज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश धरने पर बैठ गये. बाद में उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वैन में बैठा दिया गया.

10- सशस्त्र सेना झंडा दिवस: नड्डा और त्रिवेंद्र ने सैनिकों का जताया आभार

आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस है. किसी भी देश की सबसे बड़ी ताकत सैनिक होते हैं. इन वीर जांबाज सैनिकों की वीरता और शहीदों के बलिदान को बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नमन किया है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी कहा, हम इस अवसर पर सशस्त्र बलों के परिजनों के कल्याणार्थ योगदान करने की शपथ लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details