दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10 national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Feb 1, 2021, 9:15 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. बजट 2021-22 : यहां जानिए सभी मुख्य बातें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोक सभा में अब से करीब 4 घंटे के बाद बहुप्रतीक्षित आम बजट 2021-2022 पेश करेंगी. संसद का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वित्त मंत्री लोक सभा में की कार्यवाही शुरू होने के बाद करीब 11 बजे भारत की आर्थिक योजनाओं को संसद के पटल पर रखेंगी.

2. ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. ईटीवी भारत ने बजट पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से विशेष बातचीत की. गडकरी ने कहा कि यह बजट गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला है.

3. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- बजट में सभी वर्गों का रखा गया ध्यान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया है. वित्त मंत्री ने इस आम बजट में सैनिक स्कूल से लेकर कई बड़े एलान किए. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आम बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि किसान हमारी पहली प्राथमिकता हैं. किसानों के जीवन में सुधार लाना हमारा मकसद है. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

4. आयकर आकलन पुन: खोलने के लिए समय सीमा घटाकर आधी की गयी : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आकलन संबंधी मामलों को फिर से खोले जाने को लेकर करदाताओं के मन में बनी अनिश्चितता को दूर करने के लिए इसकी समय सीमा पहले की छह साल से कम कर तीन साल होगी.

5. बजट से पर्यटन को कितना पहुंचेगा फायदा, ईटीवी भारत से ये बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. ईटीवी भारत ने बजट पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से विशेष बातचीत की. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस बार का बजट पर्यटन हितैषी है. उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के पास पहले से ही स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना थी. इनको यथावत रखते हुए तीसरी स्कीम दी गई है. इसमें वित्तीय प्रावधान किए गए हैं. वेलनेस टूरिज्म के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह है. बजट में हजारों की संख्या में वेलनेस सेंटर खोलने की एलान किया गया है.

6. पर्यटन उद्योग को खुश करने में विफल रहा बजट 2021 : विशेषज्ञ

पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने केंद्रीय बजट पर निराशा जताई है. उनका कहना है कि कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए बजट में कोई बड़ी घोषणा नहीं की गई, जबकि यह उद्योग 75 मिलियन लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देता है. पढ़ें पूरी खबर...

7. महिला एसआई का सराहनीय कार्य, अज्ञात व्यक्ति के शव को कंधे पर ढोया

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने सराहनीय कार्य किया है., जिसकी जिनती प्रशंसा की जाए, कम है. जिले के कासीबुग्गा पुलिस थाने की एसआई श्रीशा ने एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति के शव को न सिर्फ कंधे पर ढोया, बल्कि शव के अंतिम संस्कार के लिए उसे एक चैरिटेबल ट्रस्ट को सौंपा.

8. केंद्रीय बजट किसान विरोधी, गरीब विरोधी और आम आदमी विरोधी : सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने केंद्रीय बजट की जमकर आलोचना की है. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बजट को किसान, आम आदमी और गरीब विरोधी बताया है. बजट पेश होने के दौरान शिअद नेताओं ने वॉकआउट किया था.

9. बजट के दिल में गांव-किसान, आय बढ़ाने पर जोर : पीएम मोदी

संसद के सत्र में आज आम बजट 2021 पेश किया गया. बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. जानें उन्होंने बजट को लेकर क्या कुछ कहा...

10. बजट 2021 : उज्‍जवला योजना के तहत 1 करोड़ और लाभार्थी जुड़ेंगे

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को 2021-22 के बजट प्रस्तावों की घोषणा करते हुए कहा कि उज्‍जवला योजना से अब तक 8 करोड़ परिवारों को लाभ मिला है और अगले साल, इस योजना को 1 करोड़ और लाभार्थियों को कवर करने के लिए बढ़ाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details