हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार
देश की राजधानी नई दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों आतंकवादी दिल्ली को दहलाने की साजिश में जुटे हुए थे.
2. ब्रिक्स देशों का 12वां शिखर सम्मेलन आज, पुतिन के निमंत्रण पर शामिल होंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाले ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस वर्ष सम्मेलन की मेजबानी रूस कर रहा है. भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच इस सम्मेलन का महत्व और बढ़ गया है. सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे और आतंकवाद, व्यापार, स्वास्थ्य, ऊर्जा व कोरोना जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
3. कांग्रेस विशेष समिति की बैठक आज, कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल
आज कांग्रेस विशेष समिति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक होगी.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक शाम पांच बजे होगी. एके एंटनी, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता समिति के सदस्य हैं.
4. केरल के पत्रकार की गिरफ्तारी का मामला, यूपी सरकार को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ दायर याचिका के संबंध में उत्तर प्रदेश सकार को नोटिस जारी किया. अब इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई होगी. पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को पांच अक्टूबर को हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था.
5. मालाबार युद्धाभ्यास का दूसरा चरण आज से, अमेरिकी नौसेना का निमित्ज पोत होगा हिस्सा