पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार अधिकतर दलों ने दागियों और बाहुबली को सिंबल देने में कोई सावधानी नहीं बरती है. यदि किसी कारण के चलते दागी और बाहुबली चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं तो वह इसका भी तोड़ जानते हैं. अगर वह चुनाव नहीं लड़ पा रहें हैं, तो क्या पार्टियां उनके बदले उनके परिवार के किसी सदस्य को टिकट दे रही हैं.
अनंत सिंह :अपने बेबाक बयान और विवादित छवि के लिए जानें जाने वाले बाहुबली अनंत सिंह इस बार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अनंत सिंह ने इस बार राजद के सिंबल पर नामांकन किया है. सिंह पर जमीन मामले, अवैध कब्जे से लेकर हत्या से जैसे संगीन मामलों के केस चल रहे हैं. वह फिलहाल जेल में हैं. उन पर दो दर्जन से अधिक मामले चल रहे हैं. अनंत सिंह पहले भी मोकामा से विधायक रह चुके हैं.
रामा किशोर सिंह : 90 के दशक से अपहरण, धमकी, जबरन वसूली जैसे अपराधों के आरोपी रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह बिहार की राजनीति में एक जाना माना चेहरा हैं. हाजीपुर से सटे वैशाली के महनार इलाके में दबंग छवि के नेता रामा सिंह का हाल ही में (राष्ट्रीय जनता दल) राजद में आने को लेकर विवाद हुआ था. राजद के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद ने इसका विरोध किया था. इस बार राजद में उनके शामिल होने बाद रामा सिंह की पत्नी वीणा देवी को राजद ने मनहार से अपना टिकट दिया है.
आनंद मोहन : डीएम कृष्णैया हत्या मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बाहुबली आनंद मोहन बिहार की राजनीति में सर्वाधिक चर्चित नाम हैं. कभी राजनीति में आज के कई बड़े नेताओं के सरपरस्त रहे आनंद मोहन की चर्चा अब भी होती रहती है. आनंद मोहन, जो कभी राजनीति में कई बड़े नेताओं के संरक्षक थे, आज भी चर्चा में हैं. पहले उनकी पत्नी को जदयू में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अंत में उन्होंने राजद का दामन थामा है. आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद के राजद के टिकट पर सुपौल से चुनाव लड़ने की चर्चा है.
अजय सिंह : सीवान के दरौंदा विधानसभा से बाहुबली अजय सिंह इस बार चुनाव लड़ने वाले हैं. अजय सिंह इससे पहले जदयू के टिकट पर उपचुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के लिए जदयू से टिकट मांगा था. जेडीयू ने आपराधिक छवि के कारण टिकट नहीं दिया. इसलिए वह खुद एक निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं.
पढ़ें: वृंदा करात की योगी को खरी-खरी, आपको सीएम रहने का अधिकार नहीं
अरुण यादव :नाबालिग से रेप के आरोपों को लेकर चर्चा में आए राजद विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी की इस बार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी. अरुण यादव भोजपुर जिले से विधायक रहे हैं. रेप मामले आरोपों के कारण उन पर कुर्की के आदेश तक जारी हो गए थे.