दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jun 12, 2020, 4:11 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 7:04 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एसएसबी डीजी ने कहा- नेपाल पुलिस की फायरिंग में हुई एक भारतीय की मौत, तीन घायल

बिहार के सीतामढ़ी के सोनबरसा बॉर्डर के पास नेपाल पुलिस की फायरिंग में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं. एसएसबी के डीजी ने बताया कि घटना नेपाल में घटी है.

2. राज्यसभा चुनाव : गहलोत ने फिर दोहराया, मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया.

3. कोरोना : शवों के साथ कैसा सलूक, सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान

कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के शवों के साथ कथित तौर से दुर्व्यवहार की खबरें सामने आई हैं. ताजा घटनाक्रम में सुप्रीम कोर्ट ने इन पर स्वत: संज्ञान लिया है.

4. राहुल से बोले अमेरिकी विशेषज्ञ, चीन का नेतृत्व भयभीत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट के चलते वैश्विक व्यवस्था के नए सिरे से आकार लेने की संभावना पर अमेरिका के पूर्व उप विदेश मंत्री निकोलस बर्न्स से बातचीत की है, जिसका वीडियो आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया.

5. प. बंगाल : प्राइमरी की किताब में सांवले व्यक्ति को बताया बदसूरत, अभिभावकों का हंगामा

अमेरिका में नस्लभेद पर बवाल के बीच पश्चिम बंगाल में प्राइमरी स्कूल की किताब में सांवले व्यक्ति को बदसूरत बताने पर बवाल हो गया है. पूर्वी वर्धमान जिले के एक प्राथमिक स्कूल में नस्लीय भेदभाव दिखाने वाले चित्र के खिलाफ अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस मामले में दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है.

6. पश्चिम बंगाल : कोरोना मरीजों के शवों का वीडियो वायरल, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट

कोरोना के कहर के बीच पश्चिम बंगाल में शवों के अंतिम संस्कार से जुड़े वायरल वीडियो को लेकर राज्यपाल ने ममता सरकार को स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा है.

7. ईएसआई घोटाले के एक मामले में टीडीपी नेता गिरफ्तार, चंद्रबाबू नायडू ने की निंदा

ईएसआई में कथित अनियमितताओं के मामले में टीडीपी नेता अत्चन्नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अपनी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किए जाने पर चंद्रबाबू नायडू ने राज्य सरकार की निंदा की है.

8. भारत में कोरोना महामारी से 8500 से अधिक मौतें, संक्रमितों की संख्या 2.98 लाख के पार

भारत में कोरोना महामारी से 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. विगत वर्ष दिसंबर माह में चीन के वुहान शहर से सामने आए कोरोना वायरस (कोविड-19) से अभी 186 से अधिक देश प्रभावित हैं.

9. तमिलनाडु : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की गिरी गाज, स्वास्थ्य सचिव बर्खास्त

तमिलनाडु में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर राज्य की पलानीसामी सरकार ने स्वास्थ्य सचिव को बर्खास्त कर दिया है. प्रदेश में नए स्वास्थ्य सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी राधा कृष्णन को नियुक्त किया गया है.

10. विशेष : कोरोना महामारी से बढ़ सकता है बाल श्रमिकों का संकट

प्रत्येक वर्ष 12 जून को विश्वभर में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. 'बाल श्रम' शब्द को अक्सर ऐसे काम के रूप में परिभाषित किया जाता है, जो बच्चों को उनके बचपन, उनकी क्षमता और उनकी गरिमा से वंचित करता है और उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए हानिकारक होता है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details