हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. नीतीश की ताजपोशी : शाह-नड्डा रहेंगे मौजूद, राजद का बहिष्कार
नीतीश कुमार आज बिहार के 37वें सीएम के रूप में शपथ ग्रहण लेंगे. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ दो डिप्टी सीएम बनाए जाने भी अटकलें हैं. हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. राजद ने इस समारोह का बहिष्कार किया है.
2. भाजपा ने रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद को क्यों किया आगे, जानें इसकी वजह
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार में बड़े 'भाई' की भूमिका में आ गई है, इसके बावजूद पार्टी ने सीएम पद को लेकर जेडीयू पर कोई दबाव नहीं डाला. भाजपा ने वृहत्तर रणनीति के तहत यह फैसला किया है. उसे पता है कि यह नीतीश कुमार की आखिरी पारी है, लिहाजा भाजपा के लिए वोट बैंक को और अधिक मजबूत करना ज्यादा आवश्यक है. यही वजह है कि पार्टी ने दो नेताओं को आगे किया है. ये हैं तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी.
3. 'स्टैच्यू ऑफ पीस' का अनावरण, पीएम बोले- मार्गदर्शन के लिए भारत की ओर देख रही दुनिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैन आचार्य विजय वल्लभ सुरिश्वर जी महाराज की 151वीं जयंती समारोह के अवसर पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘स्टैच्यू ऑफ पीस’ का अनावरण किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा पूरे विश्व को, मानवता को, शांति, अहिंसा और बंधुत्व का मार्ग दिखाया है. ये वो संदेश हैं जिनकी प्रेरणा विश्व को भारत से मिलती है. इसी मार्गदर्शन के लिए दुनिया आज एक बार फिर भारत की ओर देख रही है.
4. जम्मू-कश्मीर गुपकार गठबंधन : भाजपा ने बताया देश विरोधी, कांग्रेस पर भी साधा निशाना
भाजपा ने गुपकार गठबंधन को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में अन्य दलों के साथ साजिश रच रही है, जो अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग कर रही हैं. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के साथ बनाए गए गुपकार गठबंधन को लेकर तीखी टिप्पणी की है.
5. हिमाचल : मंडी हादसे में बिहार के 7 मजदूरों की मौत, पीएम ने जताया शोक