दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 9pm national news
top ten 9pm national news

By

Published : Nov 13, 2020, 9:21 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-एलओसी पर पाकिस्तान के 8 सैनिक ढेर, सेना ने किया बंकर तबाह

दिवाली के मौके पर पाकिस्तानी सैनिकों की नापाक हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है. पाकिस्तान के आठ सैनिक मारे गए. कई सैनिक घायल हो गए हैं. भारत के तीन जवान भी शहीद हो गए. कुछ नागरिकों के मारे जाने की भी खबर है.

2-धनतेरस पर देशभर में लोगों ने खरीदा 20,000 करोड़ रुपये का सोना: आईबीजेए

आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री करीब 40 टन हुई है, जिसका मूल्य करीब 20,000 करोड़ रुपये आंका जा रहा है.

3-खतरे में सुरक्षा: सार्वजनिक जगहों पर मनमाने ढंग से हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल

गृह मंत्रालय ने आतंकवाद के खतरे वाले शहरों में ड्रोन का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. बावजूद इसके सार्वजनिक रूप से इनका उपयोग हो रहा है. जिसे सुरक्षा के लिए खतरा माना जा रहा है.

4-पीएम मोदी की अपील, दीपावली पर वीर जवानों के नाम जलाएं दीये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दीपावली पर देशवासियों से वीर जवानों के नाम दीये जलाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि हमारे शब्द सैनिकों के साहस के लिए उनके प्रति आभार की भावना के साथ न्याय नहीं कर सकते.

5-तेलंगाना : सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दो घंटे ग्रीन पटाखे जलाने की दी अनुमति

तेलंगाना फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालय के आदेश को संशोधित किया और राज्य में दीपावली के दिन दो घंटे के लिए ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति प्रदान कर दी.

6-तेलंगाना: दलित को मंदिर में प्रवेश से रोका, पुजारी के खिलाफ केस दर्ज

आज भी देश में ऐसे लोग हैं जो दलितों के साथ भेदभाव करते हैं. देश की सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' का नारा दे रही है, वहीं तेलंगाना के जनगांव जिले में एक दलित परिवार को पूजा नहीं करने दिया गया.

7-पटना में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हंगामा

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने ही नेता विजय शंकर दुबे का विरोध कर दिया. कार्यकर्ताओं ने बिक्रमगंज से जीते सिद्धार्थ को विधायक दल का नेता बनाने की मांग की. उन्होंने विजय शंकर दुबे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए.

8-ओबामा की टिप्पणियों पर कांग्रेस का आरोप, चलाया जा रहा है प्रायोजित एजेंडा

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पुस्तक में राहुल गांधी के संदर्भ में की गई टिप्पणियों को लेकर मीडिया को ही घेरने की कोशिश की है. सुरजेवाला ने दावा किया कि इस मामले पर प्रायोजित एजेंडा चलाया जा रहा है.

9-प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की सहायता

प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल चुके छह राज्यों को 4,382 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. केंद्र सरकार की एक उच्च-स्तरीय समिति ने यह राशि जारी की.

10-तृणमूल के साथ गठबंधन को एआईएमआईएम तैयार, दीदी की बढ़ी टेंशन

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक हलकों से आरोप लगाए गए कि वास्तव में असदुद्दीन ओवैसी का असली खेल अल्पसंख्यक वोटों को विभाजित करके बीजेपी को फायदा पहुंचाना है. अब ओवैसी ने इसका जवाब बड़े सधे अंदाज में दिया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details