दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Oct 10, 2020, 9:01 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 10:31 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हाथरस मामला : सीबीआई ने अपने हाथ में ली मामले की जांच

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुए कथित दुष्कर्म मामले की जांच अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगी. सीबीआई ने शनिवार को मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है.

2. तालिबान से समझौता भारत के लिए हानिकारक नहीं होगा :अब्दुल्ला अब्दुल्ला

शीर्ष अफगान शांति वार्ताकार अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि तालिबान के साथ कोई भी शांति समझौता भारत समेत किसी भी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक नहीं होगा और हानिकारक होना भी नहीं चाहिए.अब्दुल्ला एतिहासिक शांति प्रक्रिया के लिए क्षेत्रीय आम-सहमति बनाने और समर्थन जुटाने के अपने प्रयासों के तहत पांच दिन की यात्रा पर मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे थे.

3. रेलवे ने आज से लागू किया टिकट आरक्षण नियमों में बदलाव

कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगे राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण, रेलवे बोर्ड ने 11 मई को टिकट आरक्षण के नियमों को संशोधित करने और ट्रेनों के प्रस्थान से 2 घंटे पहले दूसरे आरक्षण चार्ट की तैयारी के समय को स्थानांतरित करने के लिए एक आदेश जारी किया था.

4. जब जमी हुई झील पर सैनिकों ने शीतकालीन युद्ध के लिए किया प्रशिक्षण

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तिवक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव बना हुआ है. ऐसे में एक लाख से अधिक जवान एलएसी पर तैनात हैं. आने वाले महीनों में प्रकृति सैनिकों की सबसे जानलेवा दुश्मन होगी. ऐसा नहीं है कि भारतीय सैनिक पहली बार ऐसी स्थिति का सामना करेंगे. प्रसिद्ध डोगरा जनरल जोरावर सिंह ने अपने सैनिकों के साथ पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर डेरा डालकर अपने सैनिकों को जमी हुई झील पर प्रशिक्षण दिया था और शीतकालीन युद्ध के लिए तैयार किया था. उनकी प्रबल इच्छा तिब्बत पर जीत की थी.

5. पीड़ित परिवार का धरना खत्म, 10 लाख रुपये और एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

राजस्थान में पुजारी की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार की मांग को सरकार ने मान ली है. इसके बाद परिवार ने धरना खत्म कर दिया. सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये और घर के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा है. इसके बाद परिजनों ने मृतक पुजारी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

6. बिहार चुनाव : सोनिया-राहुल के साथ सचिन भी होंगे कांग्रेस के स्टार प्रचारक

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के 30 नेताओं के नाम हैं. इन नामों में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी नाम है. लिस्ट में सोनिया का नाम थोड़ा चौंकाने वाला है, क्योंकि वह कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए विदेश गई थीं.

7. जातिगत भेदभाव का शिकार हुई दलित पंचायत अध्यक्ष, जमीन पर बैठाया

तमिलनाडु के कुड्डलोर जिले में एक महिला पंचायत अध्यक्ष को जमीन पर बैठाया गया. पंचायत अध्यक्ष दलित थी, जिसके चलते उन्हें सीट के बजाय जमीन पर बैठना पड़ा.

8. दिल्ली : छात्र की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस बोली- न दें सांप्रदायिक रंग

आदर्श नगर इलाके में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के एक छात्र की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों की नाराजगी के बाद शनिवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मिलने गए. उन्होंने कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे. भाजपा और कुछ हिंदूवादी संगठनों के भी कई नेता उनके परिवार से मिलने गए. पुलिस ने कहा कि इस मामले को सांप्रदायिक रंग न दें. यह दो परिवारों के बीच का मामला है.

9. बंगाल : बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

हाथरस मामले को लेकर टीएमसी की महिला प्रकोष्ठ की कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में रैली निकाली. वहीं, कांग्रेस ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाकर प्रदर्शन किया.

10. लेह : सीमा पर तनाव के बीच भारतीय वायु सेना की तैयारी

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय वायु सेना का सी -17 ग्लोबमास्टर परिवहन विमान लद्दाख के लेह एयरबेस पर तैनात है. यहां पर विमान सैनिकों के लिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति करेगा.

Last Updated : Oct 10, 2020, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details