दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Sep 11, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन वार्ता के चार अहम बिंदु और रूस की भूमिका

रूस की राजधानी मॉस्को में चल रही एससीओ की बैठक के इतर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान दोनों देशों के बीच सीमा पर जारी गतिरोध को कम करने के लिए चर्चा की गई.

2. रिया के खुलासे के बाद एनसीबी की रडार पर 15 बॉलीवुड हस्तियां

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीला पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी. इसी बीच सूत्रों से पता चला है कि रिया ने लगभग 15 बी-ग्रेड बॉलीवुड हस्तियों के नामों का खुलासा किया है, जो ड्रग्स के लेने में शामिल हैं.

3. फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया

कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. इसके पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की बजाय कंगना से लड़ रही है.

4. तनाव कम करने को भारत-चीन में कमांडर स्तर पर हुई वार्ता

सीमा पर तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के कमांडरों के बीच आज लद्दाख के चुशूल इलाके में बैठक हुई. यह बैठक चार घंट तक चली. बता दें कि इससे पहले भी कमांडर स्तर पर बैठकें हुई हैं, लेकिन अभी तक सभी वार्ताएं बेनतीजा साबित हुई हैं.

5. चीन ने पैंगोंग झील के पास फिंगर-5 पर सैन्य अड्डा स्थापित किया

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने दो महीने पहले ही सचेत कर दिया था कि फिंगर-5 के क्षेत्र में क्रेन, कंक्रीट का मिश्रण करने वाले ट्रक और अन्य भवन निर्माण मशीनरी को देखा गया है. उन्होंने यह भी संकेत दिया था कि चीन सैन्य बैरक और कार्यालय बना रहा है.

6. सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन

आर्य समाज के जाने-माने नेता स्वामी अग्निवेश की तबियत बिगड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

7. तूफान से पीड़ित 64 परिवारों के लिए घर बना इनाडु समूह ने सौंपी चाबी

आंध्र प्रदेश में 2014 में हुदहुद तूफान ने तबाही मचा दी थी. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चैयरमेन रामोजी राव तूफान पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए थे. उन्होंने श्रीकाकुलम जिले के सांता बोम्मली क्षेत्र में 64 परिवारों के लिए घर बनवाए हैं.

8. पश्चिम बंगाल : बांग्लादेशी कैदियों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू

पश्चिम बंगाल के जेल विभाग ने सजा पूरी कर चुके बांग्लादेशी कैदियों को स्वदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह प्रक्रिया कोविड 19 के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से अबतक शुरू नहीं हो सकी थी.

9. राखी के लिए पीएम मोदी ने चिट्ठी भेजकर दीपा का जताया आभार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर की दीपा मटेला को राखी भेजने के लिए आभार जताते हुए पत्र भेजा है. पीएम मोदी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्वल भविष्य की कामना की है.

10. भारत-चीन तनाव : एनएसए, सीडीएस व सेना प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की बैठक

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनएसए डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ उच्चस्तरीय बैठक क रहे हैं. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details