दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Sep 1, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1- पहली बार स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना को चटाई धूल

58 साल के अपने गोपनीय इतिहास में पहली बार 'एस्टेब्लिशमेंट 22' या स्पेशल फ्रंटियर फोर्स ने चीनी सेना से मुकाबला किया और अपना कौशल दिखाया. पढ़िए वरिष्ठ संवाददाता संजीब कुमार बरुआ की रिपोर्ट.

2- एलएसी विवाद : सैन्य वार्ता जारी, चीन ने भारत पर लगाए अनर्गल आरोप

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध के बीच भारत और चीन की सेनाओं के बीच ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता हो रही है. इससे पहले भारत ने चीन को उसी की भाषा में जवाब दिया. इससे चीन बिलबिला उठा. उसने भारत पर वास्तविक नियंत्रण रेखा पार करने का आरोप लगा दिया. पढ़ें पूरी खबर.

3- भारत-चीन तनाव : एनएसए अजीत डोभाल ने की स्थिति की समीक्षा

पूर्वी लद्दाख में एलसीए पर 29/30 अगस्त की रात को, चीनी सैनिकों ने सैन्य और राजनयिक स्तर पर बनी पिछली सहमति का उल्लंघन किया और यथास्थिति को बदलने के लिए उकसाने वाली गतिविधियों को अंजाम दिया.

4- रूस के लिए रवाना होंगे राजनाथ सिंह, एससीओ बैठक में लेंगे हिस्सा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को रूस की तीन दिवसीय यात्रा के लिए मॉस्को रवाना होंगे. वह अपनी यात्रा के दौरान शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) के रक्षा मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे.

5- एलएसी पर तनाव : जहां थी चीन की नजर, भारत ने उस पर कब्जा जमाया

भारतीय सेना ने पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के आसपास स्थित सभी 'रणनीतिक बिंदुओं' पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा दी है. सूत्रों ने कहा कि खासी संख्या में चीनी सैनिक पैंगोंग सो के दक्षिणी तट की ओर बढ़ रहे थे, जिसका उद्देश्य उक्त क्षेत्र पर अतिक्रमण करना था. लेकिन भारतीय सेना ने उनके प्रयास को नाकाम करने के लिए महत्वपूर्ण तैनाती कर दी. यह ऊंचाई वाली स्थिति है. सेना ने ऐसा पैंगोंग सो क्षेत्र में 'एकतरफा' यथास्थिति बदलने के चीन की सेना (पीएलए) के असफल प्रयास के बाद किया.

6- पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मौजूद है पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी कई यादें

भारत के दिवंगत 13 वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यादें बीरभूम में फैली हुई हैं. यहां के किरनहर के शिवचंद्र हाई स्कूल में उनकी याद में एक संग्रहालय बनाया गया है जिसका उद्घाटन मुखर्जी ने खुद 2013 में किया था. जहां उनकी तस्वीरें, प्रमाण पत्र और भी कई पत्र संभाल के रखे गए हैं.

7- ओडिशा : दलालों के हाथों बिकती जिंदगी, बढ़ रहा देह व्यापार का धंधा

ओडिशा में देह व्यापार का धंधा बढ़ता जा रहा है और मासूम लड़कियां इस धंधे का शिकार बनती जा रही हैं. देह व्यापार के इस जाल में फंसने वाली ज्यादातर लड़कियां बंगलादेश और थाईलैंड से हैं.

8- अनलॉक-4 : क्या खुलेगा और किसकी नहीं होगी इजाजत, यहां जानें सब कुछ

गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 के दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. कमोबेश लगभग कुछ फर्क के साथ सभी राज्यों में समान दिशानिर्देश ही लागू होते हैं. आइये एक नजर डालते हैं विभिन्न राज्यों में कैसे लागू होगा अनलॉक-4.

9- हरिद्वार में प्रवाहित की जाएंगी प्रणब मुखर्जी की अस्थियां

हरिद्वार के हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

10- दिल्ली में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़

तिलक नगर में रोक के बावजूद स्पा सेंटर में बिना किसी डर के सेक्स रैकेट चल रहा था. पूरे मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने कहा कि शिकायतकर्ता ने अन्य तीन स्पा की भी जानकारी दी है, लेकिन वह सूचना मिलते ही भाग गए. जिसके बाद फिलहाल अमेजिंग स्पा नाम के स्पा में छापेमारी करते हुए इस जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details