हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत सौहार्दपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार डोभाल और वांग यी के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र शांति स्थापित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करना था.
2. डीएसपी देविंदर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, आतंकियों के सहयोग का है आरोप
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने देश में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में जम्मू-कश्मीर के निलंबित पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ सोमवार को आरोप पत्र दायर किया.
3. डोभाल-वांग ली वार्ता के बाद चीन ने फिर अलापा क्षेत्रीय संप्रभुता का राग
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच टेलीफोन पर बातचीत हुई है.
4. भारत में कोरोना : दिल्ली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 1,379 नए मामले पाए गए हैं. इसी के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,00,823 हो गई है. प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,620 है, वहीं इस महामारी से 72,088 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,115 लोगों की मौत हो चुकी है.
5. देखें वीडियो : कोरोना से तड़पती रही महिला, तमाशबीन बने लोग