दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना वायरस

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jun 18, 2020, 9:12 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. नेपाल के राष्ट्रपति ने विवादित नक्शे वाले संशोधित बिल को दी मंजूरी

नेपाल की राष्‍ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने गुरुवार को उस संविधान संशोधन बिल को मंजूरी दे दी, जिसके जरिये नेपाल अपना नया नक्‍शा जारी कर रहा है. इस विवादित नक्‍शे में भारत के तीन क्षेत्रों को नेपाल अपना हिस्‍सा बता रहा है.

2 . जानिए, भारत कब-कब बना यूएनएससी का अस्थाई सदस्य

भारत, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के चुनाव में मिले जबर्दस्त समर्थन की मदद से दो साल के लिए इसका अस्थायी सदस्य चुना गया है. चुनाव में सुरक्षा परिषद की पांच अस्थायी सीटों के लिए हुए चुनाव में एशिया-प्रशांत देशों की श्रेणी से उम्मीदवार भारत को 192 मतों में से 184 मत मिले. वैसे यह पहला मौका नहीं है, जब भारत को सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के तौर चुना गया है. इससे पहले भी भारत सात बार यूएनएससी का आस्थाई सदस्य रह चुका है.

3 .सीमा विवाद के बीच रूस और चीन के साथ बैठक में शामिल होगा भारत : विदेश मंत्रालय

भारत और चीन के बीच चले रहे तनाव को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता की. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीमा विवाद को सुलझाने और तनाव कम करने के लिए दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे हैं.

4. इस बार घर में परिवार के साथ मनाएं योग दिवस, पीएम ने लॉन्च किया इवेंट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस को लेकर एक इवेंट लॉन्च करते हुए बताया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल योग दिवस का फोकस घर पर रहकर परिवार के साथ योग करने पर दिया गया है.

5 .प्रभु पुरुषोत्तम की भांति उनके 'पतितपावन बाना' की विशिष्टता भी रहस्यमयी

ओडिशा के पुरी में भगवान श्री जगन्नाथ के मंदिर के शीर्ष पर 'नीलाचक्र' स्थित है. जिसके ऊपर ध्वज फहराया जाता है जिसे 'पतितपावन बाना' के नाम से जाना जाता है. इसे फहराते वक्त इसके दर्शन मात्र से भगवान अपने भक्त सारे पापा हर लेते हैं और उनका दिव्य आर्शीर्वाद प्राप्त होता है.

6. भारत-चीन विवाद : कई सवाल अब भी अनुत्तरित?

बीते 15-16 जून की रात को कर्नल संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय सेना के गश्ती दल ने डी-एस्केलेशन मिशन के बाद गलवान घाटी में भारतीय क्षेत्र में निर्मित कुछ संरचनाएं पाईं और चीनी सेना को उन्हें हटाने के लिए कहा. यह बाद में एक खूनी संघर्ष में बदल गया. इसमें संतोष बाबू सहित 20 जवान मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

7.चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी, बीएसएनएल के बाद रेलवे ने भी रद्द किए अनुबंध

भारत और चीन के बीच लद्दाख में तनाव जारी है. गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारत ने चीन को जवाब देने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. सैन्य स्तर से लेकर व्यापारिक क्षेत्र में चीन को झटका दिया जा रहा है. भारत सरकार ने सरकारी टेलिकॉम कंपनियों से किसी भी चीनी कंपनी के उपकरणों का उपयोग न करने को कहा है. बीएसएनएल और एमटीएनएल के टेंडर रद हो गए हैं. इसके बाद भारतीय रेलवे ने चीन कंपनियों के साथ सभी अनुबंध रद्द कर दिए हैं.

8. गलवान घाटी पर चीन का दावा अस्थिर और निराधार : भारत

भारत ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर चीन के दावे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और बीजिंग के इस अस्थिर दावे को दोनों देशों के बीच सीमा विवाद पर अब तक बनी सहमति के विपरीत बताया है.

9. भारत में कोरोना : संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 नए केस, रिकवरी दर लगभग 53%

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को पूर्वाह्न जारी नवीनतम आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 3,66,946 पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं. इस क्रम में 17 जून तक देशभर में कुल 62,49, 668 लोगों के कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है, इनमें 24 घंटे के अंदर की गईं 1,65,412 जांच भी शामिल हैं.

10. एलएसी पर हथियारों के इस्तेमाल से इसलिए बचते हैं भारत-चीन के सैनिक

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर काफी तल्खी है और चीन हमेशा से एलएसी को मानने से इनकार करता रहा है.रक्षा विशेषज्ञ (रिटायर्ड) ब्रिगेडियर के.जी. बहल से जानिए, आखिर क्यों भारत-चीन सीमा पर सैनिक हथियारों के इस्तेमाल से बचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details