दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Jan 17, 2021, 9:40 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 26 जनवरी को दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड : संयुक्त किसान मोर्चा

योगेंद्र यादव ने किसान यूनियन के संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदर्शनकारी किसान 26 जनवरी को दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे.

2. पश्चिम बंगाल में शिवसेना लड़ेगी विधानसभा चुनाव, संजय राउत ने किया एलान

संजय राउत ने कहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में शिवसेना भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. वहीं ओवैसी ने भी चुनावी ताल ठोक दी है, जिससे पश्चिम बंगाल का चुनाव काफी रोचक होगा.

3. फरवरी तक तीन करोड़ 'कोरोना योद्धाओं' के टीकाकरण का लक्ष्य : डॉ. हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि देश के अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या करीब-करीब तीन करोड़ होती है, इनके टीकाकरण का कार्य फरवरी तक पूरा किए जाने की उम्मीद है.

4. कृषि कानूनों पर गठित समिति 19 जनवरी को करेगी पहली बैठक

नए कृषि कानूनों पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति 19 जनवरी को अपनी पहली बैठक करेगी. समिति के सदस्य अनिल घनवत ने बताया कि यह बैठक दिल्ली के पूसा परिसर में होगी. उन्होंने कहा कि भविष्य की रणनीति पर फैसला करने के लिए सिर्फ सदस्य ही बैठक में शामिल होंगे.

5. विवादों में 'तांडव' : भाजपा नेताओं ने जावड़ेकर को लिखा पत्र, विधायक ने दर्ज कराई शिकायत

वेब सीरीज तांडव को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस सीरीज को बैन करने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा के कई नेताओं ने इस सीरीज पर आपत्ति जताई है. भाजपा नेता राम कदम ने इस सीरीज के खिलाफ घाटकोपर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा भाजपा सांसद मनोज कोटक और गाजियाबाद से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़ेकर को पत्र लिखा है.

6. असम : चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरा करेगी

असम में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए चुनाव आयोग की टीम सोमवार को पहुंचेगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के भी पहुंचने का कार्यक्रम है.

7. शताब्दी रॉय को ममता ने बनाया प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष

तृणमूल कांग्रेस से नाराजगी की खबरों के बीच पार्टी सांसद शताब्दी रॉय को आज प्रदेश इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शताब्दी ने अहम जिम्मेदारी दिए जाने पर खुशी प्रकट की है.

8. कृषि कानूनों के रद्द होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा : राकेश टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि केंद्र सरकार जब तक तीनों कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती किसान आंदोलन खत्म नहीं होगा. उन्होंने नागपुर में एक प्रेस वार्ता में सवाल पूछा कि जब दिल्ली की सीमा पर लाखों किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, तो ऐसे में केंद्र इन कानूनों को रद्द क्यों नहीं करता ?

9. मेट्रीमोनियल साइट के जरिए बढ़ी करीबी, ठग लिए 10 लाख

मेट्रीमोनियल साइट के जरिए रिश्ते तलाशने वालों के लिए चौंकाने वाली खबर है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक युवक को मेट्रीमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर युवती ने करीब दस लाख रुपए ठग लिए. युवती लगातार पांच महीने तक अलग-अलग बहाना बनाकर पैसे ऐंठती रही. इसके बाद अचानक उसने युवक से सारे संपर्क तोड़ लिए.

10. भोपाल के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू, 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू

भोपाल में जमीन विवाद मामले को लेकर प्रशासन ने तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. इसके अलावा 11 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details