दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Sep 2, 2020, 7:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 'पबजी' समेत 118 मोबाइल एप पर बैन

भारत और चीन के बीच चल रहे गतिरोध के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूचना प्रसारण मंत्रालय ने आज 118 एप पर बैन लगा दिया है. इसमें पबजी भी शामिल है.

2. नेपाल लिपुलेख में भारतीय सेना की गतिविधि पर करीब से रख रहा नजर

एनपीएफ की 44 बटालियन को लिपुलेख में तैनात किया गया था. इसने भारत और चीन के बीच आगे बढ़ने की आशंका को देखते हुए क्षेत्रों में लंबी दूरी की गश्त के लिए अनुरोध किया है. भारत ने भी चीन की सैन्य प्रगति के लिए एलएसी के पार तैनाती बढ़ा दी है.

3. भारत-चीन तनाव के बीच एलएसी पर कैमरा 'वॉर'

भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर लगभग चार महीनों से तनावपूर्ण स्थिति है. दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं. उनके अस्त्र-शस्त्र भी तैनात हैं. एक-दूसरे पर नजर बनाए रखने के लिए कैमरे भी तैनात कर दिए गए हैं. यह सभी कैमरे काफी शक्तिशाली हैं. छह किलोमीटर रेंज तक की तस्वीरें कैद करने में सक्षम हैं.

4.जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सीमा पार कोराबार करने वाले व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है. सूत्रों से यह जानकारी पता चली है.

5. बिहार : मांझी अब एनडीए के जरिए 'हम' का करेंगे 'बेड़ा पार'!

'हम' इससे पहले भी एनडीए के साथ थी, लेकिन बाद में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन का हिस्सा बन गई थी. बिहार की सियासत में दलित नेता के रूप में खुद को पेश करने वाले मांझी ने 2018 में एनडीए को छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था, लेकिन महागठबंधन से भी पिछले दिनों उन्होंने नाता तोड़ लिया था.

6. सुशांत मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी की जांच अपडेट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में हालिया अपडेट के अनुसार आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पिता और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है. जबकि एनसीबी ने अब्दुल बासित परिहार और ज़ैद विलात्रा को गिरफ्त में लिया है. वहीं ईडी ने सुशांत के बिजनेस पार्टनर वरुण माथुर को पूछताछ के लिए तलब किया.

7. जम्मू-कश्मीर : हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घर एनआईए का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में हवाला फंडिग से जुड़े व्यापारियों के घरों पर छापा मारा है.

8. 26 सितंबर को पीएम मोदी यूएन महासभा को कर सकते हैं संबोधित

संयुक्त राष्ट्र के 75 साल के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि इस साल वार्षिक महासभा का सत्र ऑनलाइन माध्यम से आयोजित हो रहा है और देशों एवं सरकारों के प्रमुख कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से शारीरिक तौर पर इस सभा में नहीं जुट पाएंगे. इसी के चलते पीएम मोदी भी 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के डिजिटल सत्र में अपना संबोधन दे सकते हैं.

9. 'आप' ने लिया जातिगत सर्वे का जिम्मा, संजय सिंह पर एक और मुकदमा

राजस्थान के एक संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में जातिगत सर्वे कराया जा रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर इस फोन कॉल के संदर्भ में हजरतगंज थाने में FIR दर्ज कराई गयी थी. एफआईआर के बाद अब आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सामने आकर इसकी जिम्मेदारी ली है.

10. संसद के मानसून सत्र में नहीं होगा प्रश्नकाल, थरूर ने जताई आपत्ति

राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, कोविड -19 महामारी के मद्देनजर, संसद के मानसून सत्र के दौरान प्रश्नकाल और निजी सदस्यों से जुड़ी गतिविधियां नहीं होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details