दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना टीका

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Oct 17, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चुनाव की तरह कोरोना टीका वितरण प्रणाली पर पीएम मोदी ने दिया यह सुझाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियां और टीके के वितरण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया की टीका बनने के बाद वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए. पड़ोस के देशों तक प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए.

2. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा की साख दांव पर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है. भाजपा ने दो दिवंगत नेताओं की पत्नियों को मैदान में उतार कर इमोशनल कार्ड खेलने का भी प्रयास किया है. सभी सीटों पर अलग-अलग समीकरण बनाए जा रहे हैं.

3. जिम्मेदारी या दायित्व : महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए निर्भया फंड

केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को निर्भया फंड के आवंटन के बावजूद, महिलाओं के खिलाफ अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं, बल्कि लगातार इन अपराधों में इजाफा हो रहा है. निर्भया फंड के विश्लेषण में एक अध्ययन से पता चलता है कि राज्यों ने धन का उपयोग नहीं किया है और कुछ राज्यों ने इसे छुआ भी नहीं है.

4. आर्मेनिया-अजरबैजान युद्ध : जानें भारत का क्या है रूख

आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में 27 सितंबर 2020 से युद्ध शुरू हुआ था. युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों सैनिकों ने जान गवाईं. इस पर कई देशों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारत भी दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की. इस संबंध में ईटीवी भारत ने आर्मेनिया में भारत के पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा से खास बातचीत की.

5. गूगल सर्च में गलत स्पेलिंग को कम करेगा नया स्पेलिंग एल्गोरिथ्म

गूगल सर्च पर 10 प्रश्नों में से एक की स्पेलिंग गलत होती है, इसलिए तकनीकी दिग्गज गूगल ने अब एक नया स्पेलिंग एल्गोरिदम पेश किया है, जो तीन मिलीसेकंड के अंदर गलत स्पेलिंग की क्षमता में सुधार करने के लिए एक गहरे न्यूरल जाल का उपयोग करता है.

6. महागठबंधन का घोषणा पत्र, 10 लाख नौकरी और कृषि ऋण माफी का वादा

महागठबंधन ने शनिवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. संबंधित पार्टियों ने दावा कि उनकी सरकार बनी तो गरीब, पिछड़ों और किसानों के लिए राहत लेकर आएंगे. कृषि ऋण माफ होगा. महागठबंधन के घोषणा पत्र में क्या खास है.

7. मुंबई : बांद्रा कोर्ट का कंगना के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश

मुंबई की बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

8. जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के एक भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए आतंकियों को मदद उपलब्ध कराने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बडगाम जिले के चदूरा इलाके में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों के एक सहयोगी को भी धरदबोचा है.

9. कोरोना से जंग : डेढ़ महीने में पहली बार सक्रिय मामले आठ लाख से नीचे

कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. डेढ़ महीने में पहली बार कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है.

10. मुख्य आरोपी अब भी फरार, वीडियो जारी कर खुद को बताया निर्दोष

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के रेवती कांड के मुख्‍य आरोपित भाजपा नेता के भाई समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details