असम में छह लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी की राज्य के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.
6. रक्षा मामलों की 'बैठकों' से नदारद राहुल देश को कर रहे हतोत्साहित : जेपी नड्डा
रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में शामिल न होने को लेकर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा है कि एक राजवंश किसी भी योग्य शख्स को आगे नहीं बढ़ने देगा, जो निराशाजनक है.
7. सावन का पहला सोमवार : भक्तों ने किया भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक
आज सावन माह का पहला सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की अराधना करने से श्रद्धालुओं की मनोकमाना पूर्ण होती है. वहीं, आज केदारनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए भक्त पहुंचे. आज केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.
8. मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई और ठाणे के बाशिंदों को तनिक राहत
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती ठाणे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले तीन दिन से शहर में हो रही तेज बारिश थम गई है. हालांकि मुंबई, कोंकण में अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश होने की संभावना है.
9. केंद्र पर खदानों की नीलामी में मनमानी का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली
झारखंड सरकार ने राज्य की कोयला खदानों की नीलामी के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई को स्थगित करते हुए अगले सप्ताह के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.
10. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक मौतें, 2.53 लाख से अधिक केस एक्टिव
भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,693 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.