दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jul 6, 2020, 7:01 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. डोभाल की चीनी विदेश मंत्री से सौहार्दपूर्ण बातचीत, भारत-चीन की सेनाएं एलएसी से पीछे हटीं

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने वीडियो कॉल पर चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ बातचीत की. सूत्रों के मुताबिक यह बातचीत सौहार्दपूर्ण रही. जानकारी के अनुसार डोभाल और वांग यी के बीच बातचीत का मुख्य केंद्र शांति स्थापित करना और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एक साथ काम करना था.

2. साइबर सुरक्षा के लिए बीमा करना चाहते हैं? जानिए सारी डिटेल्स

इस डिजिटल युग में इंटरनेट-आधारित टूल का उपयोग करते हुए अपनी मेहनत से कमाए गए धन, सामाजिक प्रतिष्ठा और मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा करना एक व्यक्ति का दायित्व है और साइबर सुरक्षा कवर लेने से कुछ उद्देश्य पूरे हो सकते हैं.

3. चीन को माकूल जवाब देने को तैयार भारतीय सेना, लद्दाख में तैनात किए 30 हजार सैनिक

पिछले महीने गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प के बाद दोनों देश वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहे हैं. इसी क्रम में चीनी आक्रामकता के खिलाफ भारत ने लद्दाख में 30 हजार जवानों को तैनात किया है.

4. गुजरात के कई जिलों में झमाझम बारिश, खाम्भालिया में 434 मिमी वर्षा

गुजरात के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. देवभूमि द्वारका जिले के खाम्भालिया तहसील में दिन में 434 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. इस तहसील में शाम छह से रात आठ बजे के बीच दो घंटे के दौरान 292 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में काफी पानी भर गया.

5. असम में बाढ़ का कहर, 17 जिलों में छह लाख से ज्यादा प्रभावित

असम में छह लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने यह जानकारी दी की राज्य के 17 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं.

6. रक्षा मामलों की 'बैठकों' से नदारद राहुल देश को कर रहे हतोत्साहित : जेपी नड्डा

रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक में शामिल न होने को लेकर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर तीखा वार किया है. उन्होंने कहा है कि एक राजवंश किसी भी योग्य शख्स को आगे नहीं बढ़ने देगा, जो निराशाजनक है.

7. सावन का पहला सोमवार : भक्तों ने किया भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक

आज सावन माह का पहला सोमवार है. इस दिन भगवान शिव की अराधना करने से श्रद्धालुओं की मनोकमाना पूर्ण होती है. वहीं, आज केदारनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए भक्त पहुंचे. आज केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई.

8. मूसलाधार बारिश के बाद मुंबई और ठाणे के बाशिंदों को तनिक राहत

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और उसके निकटवर्ती ठाणे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. पिछले तीन दिन से शहर में हो रही तेज बारिश थम गई है. हालांकि मुंबई, कोंकण में अगले 24 घंटे में भी तेज बारिश होने की संभावना है.

9. केंद्र पर खदानों की नीलामी में मनमानी का आरोप, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली

झारखंड सरकार ने राज्य की कोयला खदानों की नीलामी के केंद्र सरकार के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में सुनवाई को स्थगित करते हुए अगले सप्ताह के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.

10. भारत में कोरोना : पिछले 24 घंटे में 400 से अधिक मौतें, 2.53 लाख से अधिक केस एक्टिव

भारत में कोविड-19 के 24 घंटे में 24,248 नए मामले आए हैं. सोमवार को संक्रमितों की संख्या 6,97,413 तक पहुंच गई. साथ ही बीते 24 घंटे में 425 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कारण मृतकों की संख्या 19,693 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में अब भी 2,53,287 लोगों का कोरोना संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि इस महामारी से 4,24,432 लोग स्वस्थ हो चुके हैं अथवा उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details