दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - india china dispute

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jun 16, 2020, 7:11 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प में तेलंगाना के कर्नल सहित तीन शहीद

लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ 'हिंसक टकराव' के दौरान भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. इस घटना के बाद चीन मुद्दे को घुमाने की कोशिश कर रहा है. चीन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत से बातचीत की जा रही है.

2. एलएसी पर तनाव : रक्षा मंत्री की विदेश मंत्री, सीडीएस और सेना प्रमुख के साथ बैठक खत्म

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ चीन मुद्दे पर बैठक की. एलएसी पर उपजे तनाव के बीच रक्षा मंत्री की यह दिन में दूसरी बैठक है.

3. रक्षा विशेषज्ञ मेजर प्रफुल्ल बख्शी बोले- चीन से बेहतर है भारत की रणनीतिक स्थिति

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है. गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत के न्यूज एडिटर निशांत शर्मा ने विंग कमांडर (रिटायर) मेजर प्रफुल्ल बख्शी से बात की.

4. मुख्यमंत्रियों से चर्चा में बोले पीएम- हम कोरोना को जितना रोकेंगे, उतनी ही खुलेगी हमारी अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कुछ राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रशासित प्रदेशों के उप राज्यपालों के साथ कोरोना वायरस के प्रसार को लेकर चर्चा की. बैठक में पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड व पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा केंद्रशासित प्रशसित राज्यों के उप राज्यपाल शामिल रहे.

5. राजस्थान : वेंटिलेटर का प्लग निकालकर चलाया कूलर, मरीज की मौत

राजस्थान में कोटा शहर के एमबीएस अस्पताल में तीमारदारों की एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. यहां भर्ती किए गए मरीज के रूम में तीमारदारों ने खुद ही वेंटिलेटर के प्लग को हटाकर कूलर चला दिया, जिसके बाद मरीज की मौत हो गई.

6. छत्तीसगढ़ : सीएएफ जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के शिविर में तैनात हेड कांस्टेबल अब्दुल शाहिद खान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. खान उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले थे.

7. कोरोना संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए वकील की सुप्रीम कोर्ट से गुहार

दिल्ली के एक वकील उदियन शर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज और अस्पतालों में शवों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हस्तक्षेप याचिका दायर की है. उनका कहना है कि उन्होंने अस्पतालों की लापारवाही के कारण अपने 86 वर्षीय दादा को खोया है.

8. भारत-चीन : ताजा विवाद पर कर्नल जयबंस सिंह से विशेष बातचीत

भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव और बढ़ता दिखाई दे रहा है. गलवन घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प होने की खबर है.

9. रोजगार खोने के भय से महानगरों की ओर फिर लौट रहे श्रमिक : सर्वे

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के बीच कई प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौट गए थे. लेकिन अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद वे वापस महानगरों की ओर लौट रहे हैं. उन्हें भय है कि कहीं उनका रोजगार न चला जाए. इसी भय से वे बड़े शहरों की ओर लौट रहे हैं. समाजसेवी संस्थान जागर प्रतिष्ठान के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है.

10. कोरोना संक्रमण : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 178 लोगों की मौत, देशभर में 1.53 लाख से अधिक केस एक्टिव

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गए हैं. सांसद लेने में तकलीफ के बाद जैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैन को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जैन ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर लिखे संदेश को साझा कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details