दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jul 4, 2020, 7:05 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. चीन की विस्तारवादी नीति के तहत अरुणाचल प्रदेश हो सकता है अगला पड़ाव

प्रधानमंत्री के लेह दौरे ने मौजूदा सीमा तनाव के दौरान भारत की मजबूत स्थिति का एहसास चीन को करा दिया है. इसके जवाब में चीन का अगला कदम 1,126 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर और अधिक सैन्य मोर्चे खोलने का हो सकता है.

2. भारत को नेपाल के प्रति अपनी कूटनीति के पुनर्गठन की जरूरत

नेपाल स्पष्ट रूप से भारत से दूर होता जा रहा है. नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें हटाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उन्होंने नेपाल का नया नक्शा जारी किया है, जिसे संवैधानिक संशोधन के जरिए मंजूर कर लिया गया है. इस संशोधित नक्शे में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 400 वर्ग किलोमीटर जमीन को नेपाल में दिखाया गया है.

3. 'सेवा ही संगठन' में कार्यकर्ताओं से बोले मोदी- कोरोना काल में आप बधाई के पात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम 'सेवा ही संगठन' में लॉकडाउन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के राहत कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की उन्हें जानकारी दी.

4. प्रधानमंत्री ने लॉन्च किया आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों के लिए आत्मनिर्भर भारत एप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया है. यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग को बढ़ावा देने में मददगार होगा.

5. कोरोना संकट : छह शहरों से कोलकाता की उड़ानें बंद, कर्नाटक में बढ़ा लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से कोलकाता के लिए उड़ानें बंद कर दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक छह से 19 जुलाई या फिर अगले आदेश तक उड़ानों का संचालन बंद किया गया है. वहीं कर्नाटक में भी लॉकडाउन को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

6. जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने 24 घंटों के अंदर सुलझाई हत्या की गुत्थी

जम्मू-कश्मीर में उधमपुर पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने वारदात के बाद 24 घंटों के अंदर 26 साल के युवक के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

7. बंगाल : तृणमूल युवा कांग्रेस और एसयूसीआई के बीच झड़प, दो की मौत

दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैकुंठपुर ग्राम पंचायत में एसयूसीआई और तृणमूल युवा कांग्रेस के बीच झड़प हो गई. जिसमें दोनों पक्ष के एक-एक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. वहीं 18 कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए.

8. हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में महिलाओं ने चौकी प्रभारी को पीटा, वीडियो वायरल

कांगड़ा जिले के डाडासीबा में स्थानीय महिलााओं द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी को पीटने का मामला सामने आया है. चौकी प्रभारी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिस एक व्यक्ति की हत्या में शामिल आरोपियों को पकड़ नहीं रही है.

9. कानपुर मुठभेड़ : मुखबिरी के संदेह में दारोगा निलंबित, विकास से फोन पर की थी बात

उत्तर प्रदेश के कानपुर मुठभेड़ मामले में चौबेपुर के एसओ विनय तिवारी की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. कानपुर रेंज के आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले पर आईजी मोहित अग्रवाल का कहना है कि यदि किसी की भी इस मामले में संलिप्तता पाई गई तो उसकी बर्खास्तगी भी होगी और गिरफ्तारी भी की जाएगी.

10. सोपोर हमला : आईजी ने किया मारे गए नागरिक के घर का दौरा

कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने शनिवार को श्रीनगर निवासी बशीर अहमद खान के घर का दौरा किया. बशीर खान एक जुलाई को सोपोर में आतंकियों द्वारा किए गए हमले में मारे गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details