दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - भारतीय सेना

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 7am national news
top ten 7am national news

By

Published : Nov 20, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद: देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1-तस्करों पर डीआरआई का शिकंजा, 35 करोड़ का सोना जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने तस्करी कर दो ट्रकों में लाए जा रहे 35 करोड़ रुपये मूल्य के 66.4 किलो सोना बरामद किया है.

2-पीओके में भारतीय सेना द्वारा कार्रवाई की बातें फेक : डीजीएमओ

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्च पैड्स पर बड़ी कार्रवाई की है. इस पर भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीओके में भारतीय सेना की कार्रवाई की बातें अफवाह हैं.

3-बिहार : पद संभालते ही शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी की सेवा समाप्त

शपथ लेने के 71 घंटे बाद बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को भारी हंगामे के बीच शिक्षा विभाग का पदभार संभाला. लेकिन 3 घंटे बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

4-जाली जीएसटी बिल घोटाला : अब तक मास्टरमाइंड समेत 36 लोग गिरफ्तार

जीएसटी की जांच इकाई डीजीजीआई ने जाली इन्वॉयस (बिल) धोखाधड़ी मामले में एक महिला और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सहित छह और लोगों को गिरफ्तार किया है.

5-लद्दाख में चीन की ओर से लेजर हथियारों का प्रयोग नहीं : विदेश मंत्रालय

भारत ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में दो पहाड़ियों पर कब्जा करने के लिए भारतीय सैनिकों पर लेजर हथियारों का इस्तेमाल किया था.

6-गुपकार गठबंधन लोगों के खिलाफ राजनीतिक दलों की साजिश : नकवी

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) जम्मू-कश्मीर के लोगों को बेवकूफ बना रहा है. उन्होंने कहा कि यह लोग जम्मू-कश्मीर को विकास और समृद्धि से दूर रखने की कोशिश कर रहे हैं.

7-दिल्ली सरकार के सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार : सीबीआई

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के एक सहायक आयुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

8-पश्चिम बंगाल में खोजे गये तेल भंडार पर सरकार की नजर

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तलाशे गए तेल के भंड़ार पर सरकार नजर बनाए हुए है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर में दो साल पहले तेल एवं गैस की खोज की गई थी.

9-स्वास्थ्य कर्मियों व बुजुर्गों को कोविड टीके में दी जाएगी प्राथमिकता

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने एक वेबिनार के दौरान कहा कि अगले तीन चार महीनों में कोरोना का टीका तैयार हो जाएगा. इसके बाद टीका वितरण में स्वास्थ्य कर्मी और 65 साल के बाद के आयु वालों को प्राथमिकता दी जाएगी.

10-आर्मी बोर्ड ने जारी किया परिणाम, 49 फीसदी महिला अधिकारी सेना में बनी रहेंगी

भारतीय सेना में महिला अधिकारियों को लेकर बनाए गए बोर्ड ने गुरुवार को परिणाम जारी कर दिया है. 615 महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन दिए जाने पर विचार किया जा रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details