दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राज्य सभा

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 AM
TOP 10 @ 7 AM

By

Published : Sep 17, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन आज, नेपाल के पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर लोग उनकी लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी प्रधानमंत्री मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित विभिन्न राज्यों में पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है.

2. भारत ने चीन के सामने उठाया जासूसी का मुद्दा, जांच समिति गठित

केंद्र सरकार ने जासूसी के मामले में एक कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी एक महीने के अंदर रिपोर्ट देगी.

3. कल राज्य सभा में चीन पर जवाब देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

संसद का मानसून सत्र जारी है. इसी बीच आज सर्वदलीय बैठक हुई. बैठक में फैसला लिया गया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को 12 बजे राज्य सभा में भारत-चीन सीमा तनाव पर बयान देंगे.

4. पढ़ें देशभर की कोरोना से जुड़ी अहम खबरें

भारत में आज कोविड-19 के 90,123 नए मामलों के साथ बुधवार को देश में संक्रमण के कुल मामले 50 लाख के आंकड़े को पार कर गए. वहीं इसी अवधि में 1,290 लोगों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा दी. देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 50,20,359 से अधिक हो गए हैं.

5. सांसदों-विधायकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को जल्द निपटाया जाए : केंद्र

केन्द्र ने पूर्व और वर्तमान सांसदों-विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मुकदमों के तेजी से निस्तारण पर जोर दिया. न्यायालय ने कहा कि इन मामलों को एक निश्चित समय के भीतर उनके नतीजों तक पहुंचाना जरूरी है.

6. धनबाद की भाजपा नेता ने खुदकुशी की

धनबाद में एक दर्दनाक घटना घटी है. प्रदेश स्वच्छता प्रकोष्ठ की धनबाद मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने सैनिटाइजर पीकर आत्महत्या कर ली.

7. पूर्वी लद्दाख में आर-पार की जंग को तैयार सेना : उत्तरी कमान

सेना ने एक बयान में कहा कि शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत भारतीय सैनिकों के मुकाबले अधिकतर चीनी सैनिक शहरी इलाकों से आते हैं. वे जमीनी हालात की दिक्कतों से वाकिफ नहीं होते और लंबे समय तक तैनात रहने के आदी भी नहीं होते. सेना की उत्तरी कमान के मुख्यालय ने ये बातें चीन के आधिकारिक मीडिया प्लेटफॉर्म ग्लोबल टाइम्स की उस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कही, जिसमें कहा गया था कि भारत सर्दियों में प्रभावी ढंग से लड़ाई नहीं लड़ पाएगा.

8. अब मेरठ में लव जिहाद, आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में लगातार लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मेरठ जिले का है, जहां एक विशेष समुदाय के युवक ने नाम बदलकर 17 साल की बच्ची को प्रेमजाल में फंसाया और फिर अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

9. उत्तराखंड सीमा के करीब निर्माण कार्य में लगे चीनी सैनिक

चीनी सेना उत्तराखंड सीमा के करीब निर्माण कार्य में व्यस्त है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के जवानों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है.

10. यूपी : बीटेक पास युवक खेती कर कमा रहा लाखों

यूपी के वाराणसी जिले के बड़ागांव का रहने वाला एक युवक बीटेक करने के बाद ​खेती किसानी में जुटा हुआ है. खेती करके वह हर साल 10 से 11 लाख रुपये कमा रहा है. बता दें कि युवक ने कई लोगों को खेत में रोजगार भी दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details