दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10@ 7AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - बंद रहेंगे स्कूल

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10@ 7AM
TOP 10@ 7AM

By

Published : Aug 10, 2020, 7:00 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे सबमरीन केबल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चेन्नई और पोर्ट ब्लेयर को जोड़ने वाली सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इससे देश के अन्य हिस्सों के साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में तेज और अधिक विश्वसनीय मोबाइल व लैंडलाइन दूरसंचार सेवाएं मिल सकेंगी.

2. रक्षा मंत्रालय में तालमेल की कमी दर्शाता है चीनी घुसपैठ दस्तावेज मामला

रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए गए उस दस्तावेज को गुरुवार को हटा लिया, जिसमें पूर्वी लद्दाख में चीनी घुसपैठ से संबंधित जानकारी साझा की गई थी. इस औनपचारिक दस्तावेज का वेबसाइट पर अपलोड होना कहीं न कहीं रक्षा मंत्रालय की विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय की कमी की तरफ इशारा करता है.

3. यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 53,879 और लोगों के कोरोना महामारी से उबरने के बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,80,884 हो गई. साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 68.78 फीसदी हो गई है. वहीं, मृतकों की दर गिरकर 2.01 प्रतिशत रह गई है.

4. फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल, अभिभावकों की ली जाएगी राय

अभिभावक अभी स्कूल खोले जाने को लेकर आशंकित हैं. अभिभावकों ने अपनी इस आशंका से विभिन्न राज्य सरकारों और सरकार को अवगत कराया है. अधिकांश अभिभावक नहीं चाहते कि फिलहाल स्कूल खोले जाएं. वहीं सरकार ने भी अभिभावकों को छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. इसी बीच सरकार ने कहा है कि स्कूलों को दोबारा खोले जाने पर अभिभावकों की राय ली जाएगी.

5. चीन से निबटने को लेजर गाइडेड बमों से लैस किए जाएंगे हेरॉन ड्रोन

चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच सशस्त्र बलों ने इजरायली हेरॉन ड्रोन को लेजर निर्देशित बमों, सटीक निर्देशित दिशानिर्देशों और एंटी टैंक मिसाइलों से लैस करने का प्रस्ताव रखा है. इसके लिए सेना ने लंबे समय से लंबित चीता परियोजना को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

6. राजस्थान : बाड़मेर में तीन करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

राजस्थान के बाड़मेर में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन करोड़ की हेरोइन को जब्त किया है. बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बार्डर पर तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. जिसके बाद से पुलिस के धरपकड़ अभियान को और तेज कर दिया गया है.

7. आत्मनिर्भर भारत अभियान में अंडमान-निकोबार की होगी अहम भूमिका : मोदी

व्यापार की दृष्टि से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह की भौगोलिक स्थिति को रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि यह क्षेत्र आने वाले दिनों में एक 'समुद्रतटीय और स्टार्टअप' केंद्र के रूप में उभरेगा.

8. कश्मीर : लॉकडाउन में ढील, आर्थिक गतिविधियों पर रोक जारी

श्रीनगर सहित घाटी के अन्य जिलों में शनिवार से लॉकडाउन में ढील दी गई है. लंबे समय बाद श्रीनगर की सड़कों पर वाहन चलते देखे गए. हालांकि आर्थिक केंद्र लाल चौक सहित शॉपिंग सेंटर और पुराने शहर में सभी दुकानें बंद हैं, यहां किसी भी निजी या यात्री वाहन को इस दिशा में जाने की अनुमति नहीं है.

9. 'अध्यक्ष का चुनाव होने तक अंतरिम प्रमुख बनी रहेंगी सोनिया गांधी'

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि जब तक पार्टी प्रमुख चुनने के लिए उचित प्रक्रिया का पालन नहीं होता है, सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. यह जानकारी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दी.

10. धार्मिक सौहार्द की मिसाल : राम मंदिर के लिए देश का 'सबसे बड़ा घंटा,' वजन 2.1 टन

उत्तर प्रदेश के जलेसर के रहने वाले दाउ दयाल ने राम मंदिर के लिए 2.1 टन का घंटा तैयार किया है. दिलचस्प बात यह है कि जिस व्यक्ति ने इसका डिजाइन तैयार किया है वह एक मुस्लिम कारीगर है और उसका नाम इकबाल मिस्त्री है. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पांच अगस्त को राम मंदिर की आधारशिला रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details