दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

national-news
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 4, 2020, 7:01 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हैदराबाद नगर निगम चुनाव : मतगणना आज, रात तक आएंगे परिणाम
हैदराबाद नगर निगम के लिए हुए चुनाव की मतगणना आज होगी. मतगणना के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. शुक्रवार रात तक चुनाव के नतीजे आने की संभावना है.

2. बह्मपुत्र नदी पर चीन ने किया ये दावा, भारत बोला- हर गतिविधि पर है नजर

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ब्रह्मपुत्र नदी पर चीन के बांध के निर्माण की निगरानी कर रहा है. साथ ही सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स पर ध्यान दिया गया है. मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि चीन ने हमें आश्वासन दिया है वह केवल पनबिजली परियोजनाओं के लिए पानी ले रहे हैं. इसमें पानी का डायवर्जन शामिल नहीं है.

3. रणनीतिक रूप से अहम डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ समेत नए पदों का सृजन

सैन्य सूत्रों ने कहा है कि सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के हिस्से के रूप में उप सेना प्रमुख (रणनीति) के पद का सृजन किया जाएगा. इस संबंध में सरकार ने पत्र भी जारी कर दिया है.

4. भारत का उदय किसी के लिए खतरा नहीं, हम किसी से डरते भी नहीं: रक्षा सचिव

रक्षा सचिव अजय कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत के उदय से किसी को खतरा नहीं है और देश किसी से डरता भी नहीं है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हित के लिए यह आवश्यक है कि देश के पड़ोस में स्थायित्व हो.

5. यूपी और उत्तराखंड में 'लव जिहाद' अध्यादेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश धर्म परिवर्तन अध्यादेश, 2020 और उत्तराखंड धर्म परिवर्तन अध्यादेश, 2020 के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई हैं. याचिका में इन अध्यादेशों को लागू न करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है.

6. जेकेपीसीसी का आरोप- भाजपा की मदद कर रही नेशनल कॉन्फ्रेंस

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर भारतीय जनता पार्टी की मदद करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एनसी ने डीडीसी चुनाव से पहले जेकेपीसीसी और एनसी ने सीट के बंटवारे को लेकर चर्चा की थी, लेकिन एनसी ने भी जेकेपीसीसी के खिलाफ चुनावी क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

7. रंगरूटों को फांसने के लिए आईएसआई ने बुना था हनी ट्रैप का जाल

पूर्वी नेवल कमान के चीफ वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने कहा कि आईएसआई नौसैनिकों को निशाना बनाने के लिए हनी ट्रैप का सहारा ले रही थी. उन्होंने बाताय कि वह सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर नौसैनिकों से जानकारी हासिल करने की कोशिश करते थे.

8. रूस की शीर्ष-गुप्त रक्षा योजना का अहम हिस्सा है भारत

भारत एक शीर्ष-गुप्त रूसी योजना में प्रमुखता से शामिल हो गया है, जिसे 13 नवंबर को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा अनुमोदित किया गया था. इसमें योजना में विचार किया गया है कि 2015 - 2021 की अवधि में रूस बाहरी और आंतरिक चुनौतियों का सामना कैसे करेगा. योजना 1 जनवरी, 2021 से सक्रिय होगी.

9. 15 दिसंबर को गुजरात में दो परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को गुजरात की यात्रा पर आएंगे और कच्छ जिले में विशाल अक्षय ऊर्जा पार्क तथा एक अलवणीकरण संयंत्र की आधारशिला रखेंगे. राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

10. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने द्रमुक की आलोचना की, स्टालिन को 'बयान वीर' बताया

तमिलनाडु की द्रमुक सांसद कनिमोई और पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा भी घोटाले में आरोपी रह चुके हैं लेकिन विशेष अदालत ने उन्हें बरी कर दिया. सीबीआई ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में अपील की है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्टालिन पर टिप्पणी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details