पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में दो स्थानों पर झड़प की घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. उत्तर 24 परगना में आठ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जबकि दक्षिण 24 परगना में हुई झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर है.
6. कोविड-19 : गृहमंत्री समेत कई दिग्गज संक्रमित, सितारे भी हुए प्रभावित
कोरोना वायरस की तुलना तक्षक से की जा सकती है, जिसके दंश से राजा परीक्षित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, फर्क इतना है कि कोरोना से ठीक होकर कई लोग खुशी-खुशी घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. देश के गृहमंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. खेल जगत में नोवाक जोकोविच से लेकर शाहिद अफरीदी जैसे दिग्गज कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
7. समस्याएं न सुलझाईं तो लोग मांग सकते हैं मोदी का इस्तीफा ः शिवसेना
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के कारण 10 करोड़ लोगों ने अपनी आजीविका गंवा दी है और इस संकट से 40 करोड़ से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों को लेकर भी विपक्षी दल कई सवाल कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में एक पूर्व सहयोगी पार्टी के शीर्ष नेता ने कहा है कि समस्याएं न सुलझने पर भारत की जनता पीएम मोदी का इस्तीफा मांग सकती है.
8. केरल सोना तस्करी मामला : एनआईए ने छह और लोगों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने केरल सोना तस्करी मामले में छह और लोगों को गिरफ्तार किया है तथा छह स्थानों पर तलाशी ली. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
9. ममता पर भड़के धनखड़, कहा- जानकारी मेरा हक, क्यों नहीं दे रहीं सूचना ?
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने सरकार की ओर से जानकारी न दिए जाने को लेकर नाराजगी प्रकट की है. धनखड़ ने खुद को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताए जाने को लेकर भी तीखी टि्प्पणी की है.
10. मिसाल है कुलगाम की 15 वर्षीय बुशरा निदा, तीन किताबें हो चुकी हैं प्रकाशित
कश्मीर घाटी में कुशल, सक्षम और शिक्षित युवा लड़कों और लड़कियों की कमी नहीं है, यहां लड़कियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं. इसी तरह का एक उदाहरण कुलगाम के एक गांव की एक युवा लड़की बुशरा निदा द्वारा पेश किया गया है. मात्र 15 वर्ष की आयु में बुशरा ने तीन किताबें लिख डाली हैं. वह 10वीं कक्षा की छात्रा हैं. इतनी कम उम्र में बुशरा अंग्रेजी भाषा में कई कविता संग्रह लिख चुकी हैं. बुशरा की रचनाएं बाजार के अलावा ऑनलाइन पुस्तक के रूप में भी उपलब्ध हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि छोटी सी उम्र की युवा बुशरा निदा ने लोगों के सामने एक मिसाल पेश की है.