दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - farmer protest

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jan 31, 2021, 7:22 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. हावड़ा में ममता पर बरसे शाह, कहा- बंगाल की भूमि रक्तरंजित, घुसपैठ रोकेगी भाजपा

प. बंगाल विधानसभा चुनाव में अब तीन महीने से भी कम समय बाकी रह गया है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस जमकर चुनावी कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज हावड़ा में भाजपा की रैली आयोजित की गई. रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी की सरकार पर जमकर हमला बोला. शाह दिल्ली से वर्चुअली जुड़े. इससे पहले स्मृति ईरानी ने भी रैली को संबोधित किया.

2. कृषि कानूनों को वापस न लेने की वजह बताएं, हम सरकार का सिर नहीं झुकने देंगे : राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार वार्ता के लिए किसानों को बुलाती है तो किसान यूनियन उसमें सकारात्मक रूप से शामिल होंगे. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि 3 कृषि कानून की वापसी तक गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा.

3. आज से स्ट्रैटेजिक फोर्स कमांड की कमान संभालेंगे एयर मार्शल राजेश कुमार

एयर मार्शल राजेश कुमार रविवार यानी आज से वायुसेना के सामरिक बल कमान के नए प्रमुख का पदभार संभालेंगे. वह एयर मार्शल एनएस ढिल्लन की जगह लेंगे, जो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

4. गंगाजल अब आचमन योग्य, बढ़ी ऑक्सीजन की मात्रा

प्रदूषण की मार झेल रही गंगा को संजीवनी मिल गई है. मिर्जापुर से लेकर बनारस तक गंगा नदी में गिरने वाले 30 नाले में से 19 पर रोक लगाने के बाद इनके शोधन का काम शुरू कर इसके पानी को गंगा में गिराया जा रहा है. इससे न केवल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी है, बल्कि गंगा के पानी के रंग में भी बदलाव आया है.

5. 73वीं 'मन की बात' में बोले पीएम- आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं

73वीं मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं 'मन की बात' करता हूं तो ऐसा लगता है, जैसे आपके बीच, आपके परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हूं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को जिस तरह से तिरंगे का अपमान किया गया, यह देख पूरा देश बहुत दुखी हुआ.

6. कड़ाके की ठंड का कहर जारी, श्रीनगर में टूटा 30 साल का रिकॉर्ड

ठंड का कहर जारी है वहीं इस सप्ताह यह चौथा दिन है जब दिल्ली शीत लहर की चपेट में है और राजस्‍थान के एक मात्र पर्वतीय पयर्टन स्‍थल माउंट आबू में पारा लगातार जमाव बिंदु से नीचे बना हुआ है जहां बीती शनिवार रात यह शून्‍य से नीचे 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछले 30 साल में सबसे कम दर्ज किया गया.

7. सेना के फर्जी दस्तावेज-पासपोर्ट मामला : 150 लोगों पर शिकंजा कसेगा STF

राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर विदेश भेजने वाली प्लेसमेंट कंपनियों की जांच पड़ताल में जुटी उत्तराखंड एसटीएफ ने 150 से अधिक लोगों का डाटा तैयार किया है. यह डाटा एसटीएफ ने सेना को जांच पड़ताल के लिए सौंप दिया है. अब आर्मी इंटेलिजेंस इस तरह के सभी लोगों के डाटा की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

8. यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में सेना के 2 जवानों की मौत

मथुरा के नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह एक स्कार्पियो ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया. इस दुर्घटना में सेना के दो जवानों की मौत हो गई.

9. रैली को संबोधित करते हुए जे पी नड्डा ने कहा, पुडुचेरी में कमल खिलेगा

पुडुचेरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हम सरकार बनाने जा रहे हैं. सरकार में आने पर हम स्थानीय निकाय के चुनाव कराएंगे.

10. तमिलनाडु : स्वस्थ हुईं वीके शशिकला, अस्पताल से हुई छुट्टी

2021 की गर्मियों की शुरुआत में तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. माना जा रहा है कि अन्नाद्रमुक में प्रभावशाली रहीं शशिकला इन चुनावों में पार्टी के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details