दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश-विदेश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - लोक सभा में हंगामा

देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Sep 14, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 4:20 PM IST

हैदराबाद : देश-विदेश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगड़े समेत 17 सांसद कोरोना संक्रमित पाए गए

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े और प्रवेश साहिब सिंह समेत 17 सांसदों को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

2. वित्तमंत्री के पहनावे पर टिप्पणी, लोक सभा में हंगामा

कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए संसद के मानसून सत्र में आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय की टिप्पणी को लेकर हंगामा हो गया. टीएमसी सांसद ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के पहनावे को लेकर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद सत्ता पक्ष ने हंगामा कर दिया.

3. मानसूत्र सत्र : राज्‍य सभा की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही की शुरुआत नवनियुक्त सांसदों के शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुई. हालांकि सदन की कार्यवाही एक घंटे तक के लिए स्थगित कर दी गई. जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही दिवंगत लोगों के सम्मान में स्थगित कर दी गई.

4. जानें उन तीन कृषि अध्यादेशों के बारे में, जिनके विरोध में उतरे किसान

कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में संसद सत्र के शुरू होने के साथ प्रदर्शन भी शुरु हो चुके हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिती के नेता और कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर आज देशव्यापी विरोध की शुरुआत की.

5. अवमानना केस : प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में जमा किया एक रुपया जुर्माना

प्रशांत भूषण ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक रुपया जुर्माना जमा किया. प्रशांत भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराया गया था.

6. मानसून सत्र : लोकसभा में पहले दिन 'आधिकारिक भाषा' और ड्रग्स पर सवाल

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ है. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रसार के मद्देनजर मानसून सत्र के आयोजन के दौरान विशेष एहतियात बरते जाएंगे. मानसून सत्र 18 दिन यानि एक अक्टूबर तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक पूरे सत्र के दौरान सरकार की ओर से 23 विधेयक पेश किए जाने की योजना है. इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे. इस सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें होंगी.

7 . जानें क्यों 14 सितंबर को ही मनाया जाता है यह दिवस

14 सितंबर हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भारत की संविधान सभा ने भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में हिंदी को मान्यता दी थी और हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाया था. यहां जानिए इतिहास, महत्‍व और हिंदी से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्य.

8. केरल : विपक्ष का प्रदर्शन, मांगा केटी जलील का इस्तीफा

विपक्षी राजनीतिक समूहों ने मंत्री केटी जलील के इस्तीफे की मांग करते हुए सचिवालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

9.संसद का दिखा ऐसा नजारा - मास्क पहने पॉली कार्बन शीट के पीछे बैठे सांसद

संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है. इस सत्र में कई चीजें पहली बार हो रही हैं. सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के तहत सांसदों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है. वहीं संसद परिसर में केवल उन लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जिनकी कोरोना जांच निगेटिव होगी.

10. कोरोना संक्रमण : कोलकाता में अवध के अंतिम नवाब के परपोते का निधन

अवध के अंतिम शासक नवाब वाजिद अली शाह के परपोते प्रिंस कौकब कदर साजाद अली मिर्जा का निधन हो गया है. रविवार शाम कोलकाता में उनका निधन हो गया.

Last Updated : Sep 14, 2020, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details