दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Sep 11, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित नशीले पदार्थों के एक मामले के सिलसिले में रिया और शौविक को नशीले पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया था. रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

2. फडणवीस का उद्धव सरकार पर निशाना, कहा- दाऊद का घर छोड़ दिया, कंगना का तोड़ दिया

कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब मुंबई पुलिस ने कंगना के खिलाफ ड्रग्स कनेक्शन की जांच शुरू कर दी है. इसके पहले बीएमसी ने कंगना के दफ्तर पर कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार कोरोना से लड़ने की बजाय कंगना से लड़ रही है.

3. भारत-चीन तनाव : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई सुरक्षा समीक्षा बैठक

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर जारी गतिरोध के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एनएसए डोभाल, सीडीएस जनरल रावत और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुख मौजूद हैं.

4. तनाव घटाने पर भारत-चीन राजी, पांच सूत्रीय फॉर्मूले पर बनी सहमति

भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मॉस्को में गुरुवार रात बैठक हुई. दोनों नेताओं ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव न बढ़ाने पर सहमति जताई है. हालांकि, भारतीय पक्ष ने साफ कर दिया है कि एलएसी के पास भारी संख्या में चीनी सैनिक और उपकरणों की तैनाती ठीक नहीं है. भारत ने कहा कि चीन सभी प्रोटोकॉल का आदर करे.

5. कंगना मामले में राज्यपाल से मिले अठावले, मुआवजा देने की मांग

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुंबई में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर अभिनेत्री कंगना रनौत को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कंगना के दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई को गलत बताया.

6. कंगना ने सोनिया पर साधा निशाना- आपकी चुप्पी पर इतिहास करेगा फैसला

शिवसेना से जारी विवाद के बीच एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बाला साहेब ठाकरे का पुराना एंटरव्यू शेयर किया.

7. सैंडलवुड ड्रग केस : खत्म हुई अभिनेत्री रागिनी की पुलिस हिरासत

कर्नाटक के सैंडलवुड ड्रग मामले की जांच कर रही केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को हिरासत में ले लिया था, जिनकी कस्टडी आज समाप्त हो गई है.

8. सुरक्षाबलों से बचने के लिए नहर में कूदा आतंकी, शव बरामद

सात सितंबर को सुरक्षाबलों पर गोलाबारी कर भागने वाले आतंकी का शव नहर से बरामद किया गया है. फिलहाल, आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है.

9. पेरोल पर छोड़ने के लिए मांगी रिश्वत, जेलर समेत चार सिपाही निलंबित

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक कैदी को पेरोल पर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगी गई. इस मामले में जेलर समेत चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है.

10. फल व्यवसायी ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

कर्नाटक के हुबली शहर के एक फल व्यापारी ने कराटे प्रतियोगिता में शहर की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया. फल व्यवसायी आनंद नागर ने कम उम्र से ही कराटे के क्षेत्र में कई पुरस्कार हासिल किए हैं. उन्होंने मुंबई में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. आनंद ने हुबली में बच्चों को कराटे सिखाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details