दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top ten 4pm national news

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM :
TOP 10 @ 4 PM :

By

Published : Sep 9, 2020, 4:33 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. LIVE : मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत, एयरपोर्ट पर सुरक्षा सख्त

अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई हैं. उनके समर्थक और विरोधी एयरपोर्ट के बाहर मौजूद हैं. इसके चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

2. कंगना के दफ्तर में बीएमसी की कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

बॉलीवुड अभिनत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गई है. बीएमसी की टीम ने कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर पर कार्रवाई की. कंगना ने बीएमसी की तुलना बाबर से की है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है.

3. कल वायुसेना में शामिल होगा राफेल विमान, फ्रांस की रक्षा मंत्री होंगी शामिल

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच भारतीय वायुसेना अपनी ताकत बढ़ा रही है. कल औपचारिक रूप से राफेल सेना की ताकत बनते हुए आईएफ में शामिल हो जाएंगे.

4. सुशांत केस : 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भायखला जेल पहुंचीं रिया चक्रवर्ती

सुशांत केस में ड्रग के मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने लगातार तीन दिनों की पूछताछ के बाद रिया को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया है. रिया को मुंबई के भायखला जेल में रखा जाना है. पुलिस रिया को लेकर भायखला जेल पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक रिया की ओर से आज मुंबई के सेशंस कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगी.

5. रेजांग-ला में रणनीतिक बढ़त पाने की योजना से आगे बढ़े थे चीनी सैनिक

करीब 50-60 चीनी सैनिकों ने रेजांग-ला क्षेत्र में रणनीतिक बढ़त पाने की योजना से आगे बढ़ना शुरू किया था. लेकिन वहां पर मुस्तैद भारतीय जवानों ने उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया. चीनी सैनिकों छड़, भाले और रॉड के लैस थे.

6. भड़कीं कंगना- मुंबई को बताया 'पाकिस्तान' और बीएमसी को 'बाबर'

बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना रनौत के दफ्तर पहुंची. यहां उनके द्वारा कथित अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस बीच कंगना ने कार्रवाई को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने बीएमसी की टीम को 'बाबर की सेना' और ट्वीट के कैप्शन में 'पाकिस्तान' लिखा है.

7. जम्मू-कश्मीर : दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

जम्मू श्रीनगर हाइवे से सुरक्षा बल के जवानों ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. संदिग्ध आतंकी के पास से के-47 राइफल के साथ दो मैगजीन, एक एम-4 यूएस कार्बाइन के साथ तीन मैगजीन और 6 चीनी पिस्टल 12 मैगजिन के साथ शामिल हैं.

8. 'महामारी से बाल श्रम और दासता में होगा इजाफा, भारत भी अपवाद नहीं'

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के चलते बच्चों पर भी असर हुआ है. एक साक्षात्कार में नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने लॉकडाउन के चलते बढ़ रहे बाल श्रम, बाल तस्करी और दासता के मामलों में इजाफा होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि भारत कोई अपवाद नहीं रहा. महामारी के कारण मौजूदा सामाजिक असमानताओं और सामाजिक सुरक्षा का अभाव उजागर हो गया है.

9. राज्यसभा : उपसभापति के लिए हरिवंश का नामांकन, भाजपा ने ह्विप जारी किया

भारतीय जनता पार्टी ने सांसदों के लिए ह्विप जारी किया है. राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हीप शिव प्रताप शुक्ला ने कहा है कि सदन में अति महत्वपूर्ण विधायी कार्य के मद्देनजर सांसदों को मौजूद रहना है.

10. 'गर्भावस्था में हाइपरटेंशन, सावधानी जरूरी

गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप एक सामान्य समस्या मानी जाती है. लेकिन ये सामान्य समस्या उस समय परेशानी देने वाली हो जाती है, जब माता का रक्तचाप काफी अधिक बढ़ जाता है. मां की हाइपरटेंशन अवस्था उसके और बच्चे दोनों के लिए भारी ना पड़ जाए, इसलिए जरूरी है की पूरे गर्भकाल में उच्च रक्तचाप से पीड़ित माता के स्वास्थ्य को लेकर काफी सावधानियां बरती जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details