दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

देश-विदेश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jul 15, 2020, 4:09 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गहलोत का पायलट पर हमला- सरकार गिराने की साजिश, डिप्टी सीएम खुद शामिल

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहली बार सचिन पायलट पर खुलकर हमला बोला है. जयपुर में हार्स ट्रेडिंग की जा रही थी, हमारे पास इसका सबूत है. हमारे कुछ साथी भाजपा के जाल में फंस गए. सरकार गिराने की साजिश हो रही है.

2. भारत में एक और कंपनी ने शुरू किया कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण

दवा निर्माता जिडस कैडिला ने कहा है कि उसने अपनी COVID-19 वैक्सीन ZyCoV-D का मानव ​​परीक्षण शुरू कर दिया है. यह परीक्षण कई चरणों में होगा. इसमें देशभर में विभिन्न हिस्सों से 1,000 लोगों को शामिल किया जाएगा.

3. सीबीएसई ने जारी किया दसवीं का परीक्षा परिणाम

सीबीएसई ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इससे पहले सोमवार को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया था.

4 . कौशल दिवस पर बोले मोदी- सीखते रहने से ऊर्जा से भर उठता है जीवन

पांच साल पहले 15 जुलाई के ही दिन कौशल भारत मिशन की शुरुआत की गई थी. बाद में इसी दिन को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिली और इसे वर्ल्ड यूथ स्किल डे (WYSD) के रूप में मनाया जाने लगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर डिजिटल कॉनक्लेव के आयोजन को संबोधित किया.

5. असम में बाढ़ : 27 जिलों के 33 लाख लोग प्रभावित, 24 घंटे में 9 मरे

असम में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. बाढ़ से कुल 27 जिलों के लगभग 33 लाख लोग प्रभावित हैं. पिछले एक हफ्ते से हो रही लगातार बारिश के कारण ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं.

6. मिनटों में बैंक से लाखों लेकर फरार हुआ 12 साल का बच्चा

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के सहकारी बैंक से दिनदहाड़े एक 10-12 साल का बच्चा दस लाख रुपए लेकर फरारा हो गया. चोरी की पूरी वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

7. कोरोना संकट : बेंगलुरु में एक हफ्ते के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर बेंगलुरु के शहरी और ग्रामीण जिलों में सभी आवश्यक दुकानों और फार्मेसियों को छोड़कर अगले सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है. यह लॉकडाउन आज मध्याह्न 12 बजे से लागू हो गया.

8. महाराष्ट्र : तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

लगातार हो रही बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी इलाके के कुछ हिस्सों में जलभराव हो गया है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे समुद्र किनारों से दूर रहें और जलभराव वाले इलाकों में न जाएं.

9. राजस्थान : नागौर में डंपर और ट्रेलर की भिड़ंत, जिंदा जले चार लोग

राजस्थान के नागौर जिले में लाडनूं-डीडवाना के बीच बाकलिया गांव के पास बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में डंपर और ट्रेलर में भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग लगने से चार लोग जिंदा ही जल गए.

10. भारत में अगले साल 5जी सेवा शुरू कर सकती है जियो, अंबानी ने कहा- भारत को बनाएंगे 2जी मुक्त

मुकेश अंबानी ने अपने 43वें एजीएम को संबोधित करते हुए कहा कि रिलायंस ने प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारत में ही 5जी प्लेटफॉर्म तैयार किया है. जिसे सरकारी मंजूरी मिलते ही ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details